Rajasthan New CM Live: जेपी नड्डा की विधायकों से बैठक खत्म, जानिए क्या दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2000206

Rajasthan New CM Live: जेपी नड्डा की विधायकों से बैठक खत्म, जानिए क्या दिए निर्देश

Rajasthan New CM Live Updates :राजस्थान में जल्द ही नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने वाली है. जिसको लेकर कई नाम दौड़ में हैं. दिल्ली में हो रही वरिष्ठ नेताओं की बैठकों के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. इस बीच बीजेपी ने तीनों राज्यों के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है.

राजस्थान का सीएम कौन?
LIVE Blog

Rajasthan New CM Live News : राजस्थान में जल्द ही नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने वाली है. जिसको लेकर कई नाम दौड़ में हैं. दिल्ली में हो रही वरिष्ठ नेताओं की बैठकों के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. इस बीच बीजेपी की तरफ से पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है. ये पर्यवेक्षक अब राजस्थान में विधायक दल की बैठक लेंगे और फिर विधायकों से बातचीत के बाद, केंद्रीय नेतृत्व को बताया जाएगा. जिसके बाद नए मुख्यमंत्री का नाम सार्वजनिक किया जाएगा.

09 December 2023
23:51 PM

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे जयपुर 

जयपुर एयरपोर्ट पर अश्विनी चौबे ने मीडिया से की बा

राजस्थान में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चौबे ने दिया बयान

बोले, शुभ संदेश मिलेगा, नया संदेश मिलेगा 

जो मोदी के सबका साथ सबका विश्वास को बढ़ाएगा 

आगे पार्टी आलाकमान के नेतृत्व में सभी विधायक उचित समय पर उचित निर्णय लेंगे

23:39 PM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की देर रात तक मंत्रणा

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संवाद के बाद प्रदेश कार्यालय में बैठक

संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

इस दौरान पूर्व सांसद सुभाष महारिया, कई विधायक और नेताओं से की वार्ता अभी गांधी नगर आवास पर भी कर रहे हैं मंत्रणा

वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली से पहुंचे जयपुर

22:05 PM

नवनिर्वाचित विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे मेहंदीपुर बालाजीधाम
स्वयंभू श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर की विशेष पूजा-अर्चना
मंदिर पंडितों ने सोने के चोले के टीका लगाकर किया अभिनंदन
ट्रस्ट सचिव MK माथुर ने स्वागत कर मोदक प्रसादी भेंट की
किरोड़ी लाल मीणा बोले- सीएम की रेस में मैं नहीं हूं, सीएम का फैसला आलाकमान करेंगे

21:23 PM

दिल्ली विधायकों से संवाद के बाद जे पी नड्डा निकले 
आवास से करीब 45 मिनट तक राजस्थान के विधायकों से किया संवाद
16 दिसंबर के बाद सभी विधायकों को अपने क्षेत्र में रहने के निर्देश
सम्भवतया कल शाम 5 बजे हो सकती है विधायक दल की बैठक

21:01 PM
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की राजस्थान के विधायकों के साथ बैठक खत्म
 
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए JP नड्डा विधायकों से हुए रूबरू 
 
दिल्ली स्थित आवास से VC से जुड़े थे जे पी नड्डा
 
प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी सहित राजस्थान विधायक भी जुड़े VC से 
 
संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जुड़े थे प्रदेश कार्यालय से
 
भाजपा विधायक वेब लिंक के जरिए जुड़े
 
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर हुई बैठक
 
 जेपी नड्डा ने विधायकों को दिए क्षेत्र में रहने के निर्देश
 
16 दिसंबर से 25 जनवरी तक राजस्थान में निकलेगी विकसित भारत जन संकल्प यात्रा
20:23 PM

विधायक दल की बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के विधायकों से  वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रूबरू हो रहे हैं. दिल्ली स्थित आवास से VC से जे पी नड्डा जुड़े हैं. प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी सहित राजस्थान विधायक भी VC से जुड़े हैं.

19:48 PM
कल चुनाव नतीजों को सात दिन हो जाएंगे लेकिन अभी तक  विधायक दल की बैठक का समय तय नहीं है. दूसरे जिलों से आए विधायक भी असमंजस में हैं. विधायकों ने पार्टी से पूछा - क्या हमें रुकना है? जवाब मिला - सोमवार तक जयपुर ही रुकिए. कहा - कल या परसों हो सकती है विधायक दल की बैठक. विधायकों ने पूछा - कल होगी या परसों? जवाब मिला - तय होते ही सूचना दी जाएगी. आज प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भी इसको लेकर सीपी जोशी से सवाल हुआ था. जोशी ने कहा कि शीघ्र बैठक के समय की जानकारी दी जाएगी.
19:16 PM
पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी.  इस बैठक से पहले आज जे पी नड्डा  राजस्थान के विधायकों की बैठक लेंगे. शाम 7.50 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंस के जरिए JP नड्डा विधायकों से रूबरू होंगे. दिल्ली स्थित आवास से VC से जे पी नड्डा जुड़ेंगेय प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी सहित राजस्थान बीजेपी से जुड़े नेता भी  VC से जुड़ेंगे.
17:53 PM

 Rajasthan New CM Live-Jaipur: विधायक दल की बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कल होगी विधायक दल की बैठक. इस बैठक से पहले आज जेपी नड्डा लेंगे राजस्थान के विधायकों की बैठक. शाम 7.50 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंस के जरिए JP नड्डा विधायकों से होंगे रूबरू. दिल्ली स्थित आवास से VC से जुड़ेंगे जेपी नड्डा. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित राजस्थान बीजेपी से जुड़े नेता भी जुड़ेंगे VC से.

 

17:51 PM

जयपुर: राजस्थान में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री के साथ करीब एक दर्जन से ज्यादा मंत्री भी लेंगे शपथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई केंद्रीय मंत्री विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई नेता होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल इधर भाजपा ने विधायक दल की बैठक के लिए शुरू कर दी तैयारी.

16:02 PM

जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार सोमवार को हो सकती है भाजपा विधायक दल की बैठक पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह व टीम कल आ सकती है जयपुर.सोमवार को विधायक दल की बैठक में ली जाएगी सहमति. विधायकों को कल और परसों रहने के लिए कहा गया है, हालांकि अधिकृत रूप से नहीं दी गई विधायकों को सूचना.

16:00 PM

Rajasthan New CM Live-Jaipur:
जेपी नड्डा का विधायकों के साथ होगा संवाद
जेपी नड्डा करेंगे ऑनलाइन संवाद
विधायकों के साथ अलग-अलग समूहों में करेंगे चर्चा
तीन चरणों में होगा संवाद
एक चरण में जुड़ेंगे 30 से 35 विधायक 

15:58 PM

Rajasthan New CM Live-Jaipur: राजस्थान बीजेपी के पर्यवेक्षक विनोद तावड़े ने की मुलाकात
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
जेपी नड्डा के आवास पर की भेंट
कल जयपुर में होनी है बीजेपी विधायक दल की बैठक

14:40 PM

Rajasthan New CM Live-Jaipur

सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी में मजबूत नेतृत्व और मजबूत संगठन है 
उसकी चिंता अशोक गहलोत जी को करने की आवश्यकता नहीं है

14:30 PM

Rajasthan New CM Live-Jaipur

पर्यवेक्षक की नियुक्ति हो चुकी है जल्दी ही विधायक दल बैठक की तारीख भी बता दी जाएगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विधायकों और सांसदों की बैठक में चलती रहती है इसको लेकर बैठक होगी।

 

14:20 PM

Rajasthan New CM Live : Jaipur

PC सीपी जोशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

14:10 PM

Rajasthan New CM Live: Delhi

बीजेपी के जरिए सीएम के नाम में लगातार हो रही देरी को लेकर अशोक गहलोत का तंज

 

14:00 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की प्रेस वार्ता कुछ देर में

13:55 PM

बड़ी खबर- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के विधायकों को शाम 7.30 बजे वर्चुअली सम्बोधित करेंगे

11:59 AM

Rajasthan New CM Live-Delhi

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे विधायकों से बात
शाम 5 बजे राजस्थान के विधायकों से करेंगे बात
जेपी नड्डा वर्चुअल रूप से प्रदेश के विधायकों से करेंगे बात
राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के विधायकों को चुनाव जीतने पर भी देंगे शुभकामनाएं

11:38 AM

Rajasthan New CM Live-Delhi

राजस्थान के विधायकों के साथ जेपी नड्डा करेंगे चर्चा
शाम 5 बजे वीसी के जरिए करेंगे चर्चा
चर्चा कर सीएम पर विधायकों की राय जानेंगे नड्डा

10:36 AM

Rajasthan New CM Live- Baba Balak nath Tweet

राजस्थान सीएम की रेस से बालकनाथ बाहर, खुद ट्वीट कर कहा- मैं रेस में नहीं, अभी पीएम मोदी का मार्गदर्शन लेना है

 

08:20 AM

Rajasthan New CM Live: Delhi

राजस्थान में बनाए जा सकते एक मुख्यमंत्री के साथ 2 उपमुख्यमंत्री 
आदिवासी - राजपूत चेहरे को दिया जा सकता है मौका 
हालांकि ये तय होगा CM के चेहरे से बने समीकरण से
 बीजेपी का मुख्य टारगेट लोकसभा का चुनाव 
ऐसे जातिय समीकरण साधने की रहेगी जुगत

08:10 AM

Rajasthan New CM Live: Delhi

विधायकों के साथ कर करेंगे मुख्यमंत्री के नाम की रायशुमारी
 केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से अगर भेजा गया हो कोई नाम 
तो पर्यवेक्षक लेंगे उस नाम पर सभी विधायकों की सहमति 

07:55 AM

Rajasthan New CM Live: Delhi

दिल्ली राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक कल संभव 
आज दोपहर बाद पर्यवेक्षक होंगे जयपुर के लिए रवाना 
रक्षामंत्री राजनाथसिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और विनोद तावड़े आज होंगे रवाना 

07:50 AM

Rajasthan New CM Live- Delhi

राजस्थान में 15 दिसंबर से पहले होगा सरकार का गठन !
16 दिसंबर से शुरू हो रहा है मलमास, मलमास में शुभ कार्य वर्जित
ऐसे में माना जा रहा है मुख्यमंत्री और मंत्रियों की शपथ तथा कार्य ग्रहण 15 दिसंबर तक होगा
इससे पहले रविवार या सोमवार को भाजपा विधायक दल की होगी बैठक
विधायक दल की बैठक को लेकर किया जा रहा है स्थान चिन्हित
केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह रविवार सुबह दिल्ली में एक कार्यक्रम को करेंगे प्रस्तावित
इसके बाद राजनाथ सिंह और दूसरे पर्यवेक्षक कभी भी आ सकते हैं जयपुर
विधायक दल की बैठक के बाद घोषित होगा मुख्यमंत्री का नाम

07:41 AM

झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू घर 200 करोड़ कैश मिलने का मामला

भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन 
सुबह 11.00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास चौमूं हाउस सर्किल पर करेंगे प्रदर्शन
हवामहल विधानसभा क्षेत्र के पधाधिकारी, पार्षद, मंडल पधाधिकारी सहित सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया
इसी तरह सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सुबह 10.30 बजे 22 गोदाम इकट्ठा होंगे
वहां से रवाना होकर चौमूं हाउस सर्किल पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे

17:36 PM

 Rajasthan New CM Live- Delhi

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी निकले आवास से 
मुख्यमंत्री के चेहरा कौन होगा के सवाल पर बोले जोशी
मैं नहीं मुख्यमंत्री का चेहरा
विधायक दल की बैठक को लेकर बोले सी पी जोशी
पर्यवेक्षको की नियुक्ति हो चूकी है
अब शीघ्र ही होगी विधायक दल की बैठक की तारीख तय

16:30 PM

 Rajasthan New CM Live- Delhi

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने की जे पी नड्डा से की मुलाकात
राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथसिंह से भी की मुलाकात

16:25 PM

 Rajasthan New CM Live- Delhi

रक्षा मंत्री और राजस्थान के ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह से मिले राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सी पी जोशी
रविवार या सोमवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक होने वाली है

16:20 PM

 लोकसभा सदस्य के रूप महुआ मोइत्रा का हुआ निष्कासन

 

दरअसल, महुआ मोइत्रा पर ये आरोप है कि उन्होंने भारतीय कारोबारी गौतम अदानी और कंपनियों के समूह को निशाना बनाने के लिए ही लगातार संसद में सवाल पूछे थे वो भी रिश्वत लेकर. जिसके बाद महुआ मोइत्रा कोअनैतिक आचरण का दोषी पाए जाने के बाद लोकसभा से निकाल दिया गया. भाजपा सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट को पर सदन में चर्चा हुई और फिर  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रस्ताव पर सदस्यों से राय मांगी कि वो मोइत्रा की सदस्यता खत्म करने के पक्ष हैं या फिर विपक्ष में है ?  फिर महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म करने का फैसला ध्वनिमत से पारित हो गया.

 

 

15:53 PM

 Rajasthan New CM Live- Delhi

बीजेपी में सीएम फेस को लेकर कवायद
डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा
इस बार दो डिप्टी सीएम बनाए जाने के कयास
महिला विधायक को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम
कुछ सीनियर विधायकों को मंत्री पद की दिलाई जा सकती है शपथ

15:40 PM

 Rajasthan New CM Live- Delhi

कयासों का बाजार गर्म है हालांकि पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद
अब विधायक दल की बैठक पर सबकी निगाहें है.
अंदर खाने इस बात की सुगबुगाहट है कि प्रदेश को एक मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी मुख्यमंत्री मिल सकते हैं. जिसमें से एक महिला मुुख्यमंत्री हो सकती है.
लिस्ट में कई नाम है जिसमें दीया कुमारी सबसे आगे हैं.

14:54 PM

 Rajasthan New CM Live- Delhi

10 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक प्रस्तावित, जिसमें हो सकती है सीएम के चेहरे को लेकर स्थिति साफ

14:20 PM

Rajasthan CM News: राजस्थान के सीएम के नाम की घोषणा का जनता को इंतजार है. इस बीच बड़ी खबर सूत्रों से मिल रही है कि रविवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है.

 

13:50 PM

राज्य में मुख्यमंत्री चेहरे पर अब भी सस्पेंस 
विधायक दल नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त 
हालांकि विधायक दल की बैठक की तारीख नहीं हुई तय
विधायकों को भी अभी तक नहीं किए गए हैं फोन कॉल्स 
तारीख और समय तय होने पर किए जाएंगे विधायकों को फोन 
सभी विधायकों को जयपुर पहुंचने का दिया जाएगा निर्देश

13:00 PM

राजस्थान के सीएम का नाम फाइनल है लेकिन अभी लोगों के सामने नहीं आया है. पर्यवेक्षक जल्द विधायक दल की बैठक लेने वाले हैं और इसके बाद सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है.

12:40 PM

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जाएंगे दिल्ली
आज शाम 5:25 बजे होंगे जयपुर से रवाना
इंडिगो की फ्लाइट से होंगे दिल्ली रवाना
कल दिल्ली में होनी है हार के कारणों की समीक्षा बैठक

12:38 PM

बीजेपी के सीएम के नाम को लेकर जारी बैठकों के बीच कांग्रेस हार पर मंथन कर रही है 

12:33 PM

Rajasthan New CM Live - Dausa

दौसा से विधानसभा तक कनक दण्डवत 
किरोड़ीलाल मीणा को सीएम बनाने की मांग
 सूरजपुरा के ग्रामीण दे रहे परिक्रमा

11:50 AM

Rajasthan New CM Live

बीजेपी के 8 सांसदों को घर खाली करने का नोटिस भेजा
ये सांसद विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने है
अभी तक 8 सांसदों को घर खाली करने का नोटिस भेजा
 लोक सभा हाउसिंग कमेटी से भेजा गया है नोटिस
 राकेश सिंह, अरुण साव, बालकनाथ, गोमती साय, 
रीति पाठक, उदय प्रताप सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी 
इनको घर खाली करने का नोटिस दिया गया
सूत्रों के अनुसार नियम सभी पर समान रूप से लागू ।

11:40 AM

राजनाथ सिंह और विनोद तावड़े, सरोज पाण्डेय को लगाया पर्यवेक्षक

fallback

 

 

11:25 AM

Rajasthan New CM Live: बीजेपी ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक

fallback

11:22 AM

बीजेपी ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक

तीन राज्यों के लिए बनाए पर्यवेक्षक

राजनाथ सिंह और विनोद तावड़े, सरोज पाण्डेय को लगाया राजस्थान पर्यवेक्षक

विधायक दल की बैठक लेंगे पर्यवेक्षक

11:14 AM

जहां एक तरफ बीजेपी में मुख्यमंत्री को लेकर बैठकों का दौर जारी है तो वहीं कांग्रेस अपनी हार पर मंथन करने में बिजी है.

हार को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक आज

दिल्ली AICC मुख्यालय पर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे बैठक

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता दिल्ली पहुंचे.

राजस्थान को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक कल सुबह 11 बजे

10:57 AM

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी लोकसभा के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री कौन के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा  जो प्रदेश के हित में होगा वो ही निर्णय होगा.  उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी. पर्यवेक्षकों की नियुक्ति और विधायक दल की बैठक के बाद सीएम का भी ऐलान होगा. लोकसभा के लिए पार्टी ने व्हीप जारी की है.इसलिए आज वह लोकसभा की कार्यवाही में शामिल रहेंगे.

Trending news