Ajmer: राजस्थान में 32 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो पाएंगे जिन्हें अभी तक REET प्रात्रता प्रमाण पत्र नहीं मिला था. इन अभ्यर्थियों को प्रामाण पत्र का बेशब्री से इंतजार था. इन 11 लाख अभ्यर्थियों का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने प्रदेशभर में 11 लाख से अधिक लेवल वन और लेवल 2 अभ्यार्थियों के पात्रता प्रमाण पत्र जिला स्तर पर भेज भिजवा दिए हैं. प्रमाण पत्र लेने में अगर कोई विद्यार्थी असमर्थ है तो वह अपने आवेदन पत्र में अधिकृत व्यक्ति के नाम का उल्लेख कर मूल दस्तावेजों के साथ भेज सकता है. अधिकृत व्यक्ति को अभ्यर्थी की आईडी की फोटो कॉपी और रीट प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी ले जाना अनिवार्य होगा. REET पात्रता प्रमाण पत्र लेने के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच में अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: REET: 32 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी, यहां जानिए कब तक और कैसे करें आवेदन?


गौरतलब है कि प्रदेश में 32 हजार शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा का ऐलान हो चुका है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 10 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू है तो 9 फरवरी तक चलेगी. चूंकि भर्ती प्रक्रिया में अवेदन देने के लिए अभ्यर्थियों को रीट प्रमाण पत्र की जरूरत थी, इसलिए इन 11 लाख अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रमाण पत्रों की आवश्यता थी. 


ऐसे करें आवेदन
प्रदेश में 32 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 9 फरवरी तक ही आवेदन स्वीकार होगा. आवेदन ऑनलाइन भरा जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी  इच्छुक आवेदन http://recruitment.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी के जरिए आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान सरकार ने 32000 पदों में से लेवल एक (level one) के लिए 15500 पद निकालें हैं जिसमें से 500 विशेष शिक्षा के पद हैं. इसके अलावा 11,500 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं. अनुसूचित क्षेत्र के लिए साढ़े तीन हजार पद हैं. लेवल-2 (level-2) में गैर अनुसूचित क्षेत्र (scheduled area) के लिए 13, 420 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2,580 पद हैं जिसमें से विशेष शिक्षा के लिए 500 पद रखे गए हैं.