REET: 32 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी, यहां जानिए कब तक और कैसे करें आवेदन?
Advertisement

REET: 32 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी, यहां जानिए कब तक और कैसे करें आवेदन?

राजस्थान सरकार ने 32 हजार शिक्षकों (teachers) के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया (hiring process) शुरू कर दी है. REET (rajasthan eligibility examination for teachers) के संबंध में विज्ञप्ति जारी हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान सरकार ने 32 हजार शिक्षकों (teachers) के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया (hiring process) शुरू कर दी है. REET (rajasthan eligibility examination for teachers) के संबंध में विज्ञप्ति जारी हो गई है. 10 जनवरी से 9 फरवरी से वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें 31000 सामान्य टीचर (general teacher) के लिए और 1000 विशेष टीचर (special teacher) के पदों (posts) के लिए आवेदन (Application) दे सकते हैं.  

सरकार ने साल 2021 के आखिरी दिन प्रदेश के बेरोजगार युवओं को टीचर बनने के इच्छुक यूथ को नई सौगात दे दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नया सेशन (जून-जुलाई) से ये नए शिक्षक स्कूलों को मिल जाएंगे. इच्छुक आवेदन http://recruitment.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 10/01/2022 से 09/02/2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन संबंध विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर ली जा सकजी है. 

यह भी पढ़ें: Jaipur: सूचना नहीं देने पर 3 तहसीलदारों समेत 5 पर लगा जुर्माना

 यहां जानिए कटेगरी वाइज पद
राजस्थान सरकार ने 32000 पदों में से लेवल एक (level one) के लिए 15500 पद निकालें हैं जिसमें से 500 विशेष शिक्षा के पद हैं. इसके अलावा 11,500 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं. अनुसूचित क्षेत्र के लिए साढ़े तीन हजार पद हैं. लेवल-2 (level-2) में गैर अनुसूचित क्षेत्र (scheduled area) के लिए 13, 420 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2,580 पद हैं जिसमें से विशेष शिक्षा के लिए 500 पद रखे गए हैं. 

Trending news