Asian Swimming championships 2024 : 7 देशों के तैराकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे राजस्थान के ये दो तैराक, जानें कौन हैं ये दिग्गज खिलाड़ी
Asian Swimming championship : एशियन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में राजस्थान के तैराकों का भी चयन हुआ है. यह प्रदेश के लिए बड़ी बात इस मायने में है कि भारतीय तैराकी दल में पहली बार राजस्थान के दो तैराक इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. जबकि राजसमंद के युग चेलानी और शाहपुरा (भीलवाड़ा) के लक्की अली खान का प्रतियोगिता में चयन हुआ हैं.
Asian Swimming championships 2024 : राजधानी दिल्ली के तालकटोरा तरणताल पर सात देशों की तैराकी प्रतियोगिता होने जा रहे हैं. सात से नौ फरवरी तक खेले जाने वाली प्रतियोगिता में भूटान, बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलेण्ड तैराक हिस्सा लेंगे.
प्रतियोगिता में राजस्थान के तैराकों का भी चयन हुआ है. यह प्रदेश के लिए बड़ी बात इस मायने में है कि भारतीय तैराकी दल में पहली बार राजस्थान के दो तैराक इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. जबकि राजसमंद के युग चेलानी और शाहपुरा (भीलवाड़ा) के लक्की अली खान का प्रतियोगिता में चयन हुआ हैं.
इसके साथ ही फिलिपिंस में होने वाली एशियन चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय दल में भी पहली बार राजस्थान के तैराक युग चेलानी का चयन हुआ हैं. यह प्रतियोगिता फिलिपिंस में 24 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- WFI Controversy : साक्षी मलिक ने एक बार फिर ब्रज भूषण शरण सिंह से जुड़े लोगों पर साधा निशाना
राजस्थान स्वीमिंग एसोसिएशन ने खुशी जताते हुए कहा यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि अब यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने के मौके मिल रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यहां से कई खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में चयनित हो सकेंगे.