Rajasthan Tourism: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पर्यटकों में उत्साह देखा जा रहा है. देशी-विदेशी पर्यटक पैकेज प्लान पर जयपुर समेत राजस्थान के पर्यटन स्थलों का रूख कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आज से स्कूलों के शीतकालीन अवकाश के चलते राजस्थान के आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक अपने फैमली और दोस्तों के साथ राजस्थान के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे है. राजधानी में पर्यटकों की रिकॉर्ड आवक देखने को मिल रही है. मंगलवार को आमेर फोर्ट में एक दिन का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंचा. जयपुर के सभी होटल शत प्रतिशत तक बुक हो चुके हैं.



रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की आवक



राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से पर्यटकों की पहली पसंद बना है,क्योंकि राजस्थान ऐसा राज्य है जहां पर्यटकों के लिए महल,झीलें,जंगल सफारी,रेगिस्तान और हरियाली से अटे पहाड़ आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन से पिंकसिटी जयपुर में पावणों से गुलजार दिखाई दे रही है.



रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की आवक के कारण जयपुर के अल्बर्ट हॉल से आमेर फोर्ट तक पर्यटन वाहनों से जाम के हालात बन जाते हैं. ऐसे में पर्यटकों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 



यातायात व्यवस्था बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी मशक्कत करते हुए देखी जा सकती है. नाहरगढ़ फोर्ट, हवामहल, जंतर—मंतर,अल्बर्ट हॉल सहित अन्य स्मारकों पर भी पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिली. पर्यटकों की बढ़ती आवक के चलते राजधानी जयपुर के सभी सरकारी व निजी होटल शत प्रतिशत तक बुक हो चुके हैं. जयपुर समेत राजस्थान में पर्यटन की दृष्टि से ये गोल्डन वीक रहने वाला है.



जयपुर समेत राजस्थान में होटल फुल,ट्रैवल ट्रेड के लिए गोल्डन वीक
 
राजस्थान के किले-महल, रेगिस्तान समेत जंगल सफारी में बड़ी संख्या में सैलानी देखे जा रहे है. पर्यटकों के लिए आमेर फोर्ट हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है. इसके साथ ही पर्यटन स्थल जलमहल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, सिटी पैलेस, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, झालाना लैपर्ड सफारी और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क देखने हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं.



कोरोना के बाद से देशभर के विभिन्न राज्यों में राजस्थान के आसपास राज्यों के पर्यटक जयपुर में इस बार ज्यादा आ रहे है. रोजाना जयपुर में 40 से 50 हजार सैलानी भ्रमण पर आ रहे है.



ऐसे में क्रिसमस डे से 31 दिसंबर के सप्ताह में जयपुर में लाखों में पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. पिछले दो साल से ज्यादा इस साल पर्यटकों की आवक बढ़ने से नवंबर माह में ही रिकॉर्ड टूट चुका है.



दिसंबर में 3 करोड़ तक पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है. जिसमें दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 5 लाख से अधिक पर्यटकों की आवक मानी जा रही है. जयपुर समेत राजस्थान के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की चहल कदमी से पर्यटन उद्योग में भी रौनक देखी जा रही है. इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स भी फुल बुक है.



क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर राजधानी जयपुर, जोधपुर,  सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, उदयपुर, माउंट आबू और चित्तौड़ में काफी संख्या में पर्यटकों की आवक हो रही है. नया साल 2025 ट्रैवल ट्रेड के लिए अच्छा साल लेकर आएगा.