हाथी के ऊपर टाइगर सवार! नजारा देख लोग हो गए कन्फ्यूज 'ये कब हुआ'
Advertisement
trendingNow12575374

हाथी के ऊपर टाइगर सवार! नजारा देख लोग हो गए कन्फ्यूज 'ये कब हुआ'

Trending Video:हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार, असम या उत्तराखंड का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक बाघ को हाथी पर बिठाकर घुमाया जा रहा है, और यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए हैं.

 

हाथी के ऊपर टाइगर सवार! नजारा देख लोग हो गए कन्फ्यूज 'ये कब हुआ'

Trending Video: इंटरनेट की दुनिया में कब कौन सा वीडियो या पोस्ट वायरल हो जाए, यह कोई नहीं कह सकता. यहां रील्स स्क्रॉल करते-करते कई बार ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे देखने के बाद लोग दंग रह गए और हंसी रोक नहीं पा रहे. यकीनन, वीडियो देखकर आपका भी पहला सवाल यही होगा—"ये कब हुआ?"

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिहार की एक अनोखी घटना को दिखाया गया है. इस वीडियो में एक बाघ को हाथी पर बिठाकर घुमाया जा रहा है और यह वीडियो  देखकर लोग हैरान रह गए हैं.

यह वीडियो बिहार, असम या उत्तराखंड का बताया जा रहा 

दरअसल, यह वीडियो  बिहार, असम या उत्तराखंड का बताया जा रहा है. इस वीडियो को  सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी की पीठ पर एक बड़ा बाघ बैठा हुआ है और उसके ऊपर एक इंसान भी बैठा हुआ है. यह नजारा बेहद चौंकाने वाला है, क्योंकि ऐसा लगता है कि यह बाघ नहीं, बल्कि कोई पालतू कुत्ता है. जो इंसान बाघ पर बैठा है, वह उसे कुत्ते की तरह छेड़ रहा है और उससे खेलता हुआ नजर आ रहा है. इस अनोखे दृश्य ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है.

हाथी के ऊपर सवार हुआ टाइगर

प्रकाश श्रीवास्तव बताते हैं कि यह वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है. वो बताते हैं कि ये एक आदमखोर टाइगर या बाघ था, और यह टाइगर 8 लोगों की जान ले लिया था. वीडियो में वन विभाग के अधिकारी बाघ को मारने के बाद गांव वालों के बीच हाथी के ऊपर बैठाकर घूमाया गया जिससे गांव वालों के ये लगे की आदमखोर बाघ मारा गया. और बताते हैं कि ओरिजिनल वीडियो को तोड़ मरोड़ कर, बैकग्राउंड में अलग आवाज़ डाल कर पोस्ट किया गया. इस वीडियो एक्स पर  @guru_ji_ayodhya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इसे लाखों बार देखा चुका है. 

 

 

वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं

इस वीडियो के वायरल होने के बाद, वन्यजीव संरक्षण संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस तरह की घटनाएं वन्यजीवों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और उनके संरक्षण की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं. बिहार की संस्कृति और यहां के लोग अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. यहां की कहावतें और मुहावरे भी इस बात को दर्शाते हैं कि यहां के लोग किसी भी चुनौती का सामना करने से नहीं डरते. "ई बिहार है बाबू, यहां लोग टाइगर के भी कान मरोड़ देते हैं" जैसी कहावतें इस बात का प्रमाण हैं कि यहां के लोग कितने साहसी और निडर होते हैं.

Trending news