Varanasi News: वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के अद्रिका होटल में कुछ लोगों ने पनीर ऑर्डर किया, लेकिन उन्हें पनीर की प्लेट में चिकन मिल गया. इस बात से सभी काफी नाराज हो गए और होटल में हंगामा मचा दिया. होटल के तमाम कर्मी उनसे अपनी गलती के लिए माफी मांगते रहे लेकिन वह लोग वीडियो बनाकर होटल कर्मियों से लगातार बदतमीजी करते दिखे.
Trending Photos
Varanasi Adrika Hotel: अक्सर होटलों में बहुत से लोग खाना खाने आते हैं, और अलग-अलग चीजों की डिमांड करते हैं. इस चक्कर में खाना देने वाले वेटर से गलती हो जाती है वह लोग किसी और का ऑर्डर किसी दूसरे तक पहुंचा देते हैं. लेकिन कभी-कभी ये जान बुझकर भी किया जाता है. ऐसा करने के पीछे लोगों की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करना होता है. ऐसा ही एक मामला वाराणसी के एक होटल से सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने खाने में पनीर का आर्डर किया था, लेकिन उनके खाने में चिकन सर्व कर दिया गया.
सपा नेता का है होटल
शिवपुर बाइपास पर स्थित सपा नेता के होटल में खाने में पनीर का ऑर्डर करने पर पनीर के प्लेट में चिकन परोस दिया गया. होटल में कंपनी की मीटिंग के लिए नौ लोग रुके हुए थे. होटल में रुके लोगों ने रेस्टोरेंट जाकर खाने में पनीर का ऑर्डर दिया था. लेकिन पनीर की जगह चिकन आने पर लोगों ने होटल कर्मियों पर आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और होटल कर्मियों से जमकर बहसबाजी की. होटल के इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये पूरा मामला वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के अद्रिका होटल का है.
ग्राहकों ने की होटलकर्मी से बदतमीजी
इस मामले में होटल मालिक ने ग्राहकों से माफी मांगी, लेकिन वह लोग काफी गुस्से में थे और वेटर को नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे थे. देखते-देखते बात काफी बढ़ गई. वेटर उन लोगों के सामने हाथ जोड़ता रहा लेकिन वह लोग लगातार होटल के कर्मियों से बदतमीजी करते रहे. उन लोगों ने होटल के किचन में जाकर देखा और कहा कि जब वेज और नॉनवेज का सेक्शन अलग है, तो पनीर वाले बर्तन में चिकन कैसे चला गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.