Rajasthan News: पंजाब से आ रहे केमिकल युक्त पानी के खिलाफ लड़ाई शुरू हो गई है. इस समस्या के समाधान के लिए पंजाब सरकार ने बुड्ढा नाला साफ करने के लिए 600 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है. बुड्ढा नाला पंजाब में औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को लेकर आता है, जो पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है. इस परियोजना से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वच्छ जल और स्वस्थ वातावरण मिलेगा.

 

पंजाब सरकार की 600 करोड़ की घोषणा के बावजूद, राजस्थान की जनता आज भी केमिकल युक्त पानी पीने के लिए मजबूर है. श्रीगंगानगर में लोग पंजाब सरकार के दावों के खिलाफ आक्रोशित हैं और ज़हरीले पानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सतलुज नदी में पंजाब की फैक्ट्रियों का अपशिष्ट मिलता है, जिसमें हेवी मेटल घुल जाता है. आंदोलनकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि 3 दिसंबर को पंजाब के बुड्डा नाले को खुद बंद कर देंगे.

 

इस केमिकल युक्त काले पानी की तस्वीरें देख रहे हैं ना आप यह पानी राजस्थान के तकरीबन 8 जिलों में बसे करीब 2 करोड़ लोगों तक जाता है और इतना ही नहीं पंजाब के भी 6 जिलों में बसे लोग भी इस पानी को सिंचाई के साथ-साथ पीने के लिए उपयोग में लेते हैं,सतलुज नदी में पंजाब की फैक्ट्रियों से बहकर आ रहा यह केमिकल युक्त पानी हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर समेत 10 जिलों को प्रभावित कर रहा है,यह जहरीला पानी किसानों की फसल को बर्बाद कर रहा है.

 


 

वहीं बीमारियां भी बांट रहा है,पंजाब की अनेकों फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त जहरीला पानी नहरों के माध्यम से राजस्थान में परोसा जाता है, दरअसल आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान श्रीगंगानगर में हुई सभा में स्पष्ट घोषणा की थी कि राजस्थान में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा 600 करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर मात्र चार माह में राजस्थान की जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध देने की घोषणा की थी, उन्होंने यह भी कहा था कि 600 करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर उन्होंने संत सींचेवाल को समर्पित कर दिया है उनकी देखरेख में बुड्ढा नाला की सफाई अभियान शुरू होगा.

 

किंतु इस घोषणा को करीबन डेढ़ साल बीत जाने के उपरांत भी राजस्थान की जनता केमिकल युक्त पानी पीने के लिए मजबूर है,पंजाब मुख्यमंत्री के दावे महज़ खोखले साबित हुए, लेकिन अब इस वादा खिलाफी के बाद श्री गंगानगर जिले के लोगो में गुस्सा है, इसे लेकर आज जिला बंद कर विरोध जाता है क्या, पंजाब सरकार के खौखले वादे के विरोध में श्री गंगानगर जिले में आंदोलन छेड़ दिया है.

 

इसके साथ जिले में बाढ़ते नशे पर अंकुश लगाने को लेकर और केमिकल युक्त जहरीला पानी की रोकथाम के लिए आज श्रीगंगानगर जिला दोपहर तक बंद रखा गया ,दरअसल पंजाब के सतलुज व्यास दरिया के रास्ते से होते हुए तीन मुख्य नहर परियोजनाएं गंगनगर,भाखड़ा, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के माध्यम से केमिकल युक्त जहरीला पानी राजस्थान तक पहुंचता है, राजस्थान के तकरीबन 8 से 10 जिले इस काले पानी से प्रभावित है,पंजाब क्षेत्र में लगी छोटी बड़ी फैक्टियों के वेस्ट पदार्थ और जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा, सुल्तानपुर,लोधी आदि के सीवरेज का जहरीला और केमिकल युक्त पानी सतलुज व्यास के रास्ते नहरों से राजस्थान में परोसा जा रहा है के राजस्थान आठ जिले के 7 हजार 500 गांव में रहने वाले 1 करोड़ 75 लाख लोगों को इंदिरा गांधी नहर पानी मुहैया करवाती है.

 

 

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 

 


 

वहीं भाखड़ा नहर से लाखों लोग पानी पीते हैं और पंजाब की ओर से इन लोगों के स्वास्थ्य के लिए खिलवाड़ किया जा रहा है,इन नहरो के माध्यम से ही केमिकल युक्त जहरीला काला पानी राजस्थान पहुंचता है, दरअसल पंजाब प्रदूषण बोर्ड और एनजीटी प्रदूषित पानी को ट्रीट कर सतलुज में शुद्ध पानी डालने का दावे करती है, लेकिन इस पर किसान नेताओ का आरोप है प्रदूषण बोर्ड और एनजीटी केवल जुर्माना लगाने तक ही सीमित है, हालांकि पंजाब के लुधियाना के नजदीक बुड्डा दरिया से सतलुज के पानी में छोड़ा जा रहा है और ऐसे में सतलुज के रास्ते राजस्थान में जहरीला केमिकल युक्त पानी राजस्थान में आ रहा है,जिसकी रोकथाम के लिए आज श्रीगंगानगर जिला बंद रखा गया था.

 

 

इस बंद में आपातकाल सेवाएं पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल व क्लीनिक आदि खुले रख कर बाकी सब बंद रखा गया, किसान नेताओ का आरोप है जहरीले पानी की समस्या को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, जनता के प्रति सरकारें अपने दायित्व भूल रही है, आगे कहा कि बुड्ढा नाला को बंद करके ही आंदोलन को विराम दिया जाएगा ,अन्यथा जनता का मजबूत आंदोलन खड़ा करने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा, वहीं ज़हर से मुक्त आंदोलन कर्ताओं ने चेतावनी दी है की इस बंद के बाद पंजाब सरकार ने केमिकल युक्त पानी पर रोक नहीं लगाई तो 3 दिसंबर को पंजाब के बुड्डा नाले को खुद बंद करेंगे.

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!