Rajasthan Chunav: जयपुर सहित प्रदेशभर में इस बार होने जा रहा निर्वाचन के लिए यादगार बनने जा रहा है. दरअसल ये पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ-आठ पोलिंग बूथ पर निर्वाचन का भार संभालने वाली महिलाएं ही हैं. जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर कुल 152 महिला प्रबंधित बूथ हैं. यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक सभी महिलाएं ही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज! कांग्रेस योजनाओं तो भाजपा सनातन के जहाज पर सवार


इस महती कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 608 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. फाइनल ट्रेनिंग के बाद महिला मतदानकर्मियों ने कहा फ्री एंड फेयर इलेक्शन करवाएंगे. जिसेस महिला बहुत खुश हैं. निर्वाचन आयोग ने महिलाओं की ड्यूटी लगाकर बहुत अच्छा काम किया हैं. अधिकतर कर्मचारी चुनाव ड्यूटी करने से कतराते हैं. ड्यूटी कैंसल करवाने में लगे रहते हैं. लेकिन हम ड्यूटी करने के लिए उत्साहित हैं. 


यह भी पढ़े- राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज! कांग्रेस योजनाओं तो भाजपा सनातन के जहाज पर सवार


भले ही पहली बार इलेक्शन करवाने जा रहे हैं लेकिन कॉफिडेंट पूरा हैं. इतना ही नहीं उन्होने कहा की पहले हमने मतदान कर फर्ज निभाया है. वोटर्स को भी मतदान केंद्र पर आकर मतदान करना चाहिए. मतदाता जब मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे तो मतदाता पर्ची चेक करने से लेकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने से लेकर उंगली में स्याही लगाने का काम पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे ही होगा.


यह भी पढ़े- चुनाव से पहले अशोक गहलोत को पसंद है सचिन पायलट! क्या है इस वीडियो के मायने?