Rajasthan Weather: राजस्थान में आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते 3 और 4 दिसंबर को बारिश होने के साथ बादल छाए रहेंगे. राज्य में कई जगहों पर आसमान में बादल छाए हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा अल सुबह घना कोहरा भी नजर आ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, प्रदेश में बारिश होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 से 4 दिसंबर को एक और नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर से प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan: कांग्रेस ने रचा इतिहास तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री? ये 5 दावेदार आ रहे सामने


वहीं, आज जयपु, उदयपुर, अजमेर और कोटा में बारिश हो रही है. प्रदेश के सभी हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 
ऊपर रह सकता है. वहीं,  बीकानेर और जोधपुर संभाग के इलाकों में तापमान पूर्वी राजस्थान की तुलना में ज्यादा हो सकता है. बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण दिसंबर में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तूफान भी ज्यादा बन रहे हैं. 


प्रदेश में नवंबर के महीने में बारिश सामान्य से 98 फीसदी से ज्यादा हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर में इस बार 9.9 एमएम बारिश हुई. वहीं, नवंबर के महीने में सबसे कम तापमान 30 दिसंबर को माउंट आबू में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election Result 2023 live: मतगणना को लेकर धारा 144 लागू, विजय जुलूस, DJ और पटाखों पर पाबंदी, पढ़ें पल-पल की अपडेट


वहीं, जैसलमेर में धीरे- धीरे ठंड की दस्तक होने लगी है. रात का पारा 15 डिग्री पहुंच गया है और दिन में हल्की सर्दी का असर नजर आ रहा है. हालांकि इस मौसम का जैसलमेर आने वाले सैलानी पूरा मजा ले रहे हैं. जैसलमेर में इन दिनों रात और दिन के तापमान में बदलाव हो रहा है. दिन में हल्की ठंड होती है और वहीं शाम होते ही ठंड का असर बढ़ जाता है.