Rajasthan Election result 2023 live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर दिख रही है. वहीं अन्य पार्टियां भी आत्मविश्वास से लबरेज हैं. आज राजस्थान में मतगणना होनी है. आज 199 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. देखना होगा कि कौन सी पार्टी अपनी सरकार बना पाती है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग की काउंटिंग केंद्रों पर भी सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतेजामात किए गए हैं.
Trending Photos
Rajasthan Election result 2023 live Updates: राजस्थान में चुनावी सरगर्मियों के बीच आखिरकार वह समय आ ही गया, जिसका हर किसी को इंतजार था. फिर वह चाहे मतदाता हो या फिर प्रत्याशी. आज राजस्थान की राजनीति के लिए बेहद बड़ा दिन है. 25 नवंबर 2023 को हुई विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आज मतगणना होनी है. ऐसे में चुनावी गलियारों में चर्चाएं छाई हुई हैं, सभी पार्टियों के नेताओं की धड़कनों की रफ्तार बढ़ी हुई है. हर किसी के दिल में बस एक सवाल उठा हुआ है कि आखिर जनता किस सरताज चुनेगी? आज 3 दिसंबर को इस बात का फैसला हो जाएगा कि राजस्थान में किसकी सरकार बनने जा रही है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग की काउंटिंग केंद्रों पर भी सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतेजामात किए गए हैं. आज 199 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है. सुबह 8:00 बजे से 36 केंद्रों पर पोस्टल बैलट और 8:30 बजे से EVM के माध्यम से मतगणना शुरू हो जाएगी. बता दें कि राजस्थान में इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. 199 विधानसभा क्षेत्र के लिए 36 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है हालांकि काउंटिंग के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को कांग्रेस को आगे बताया गया है लेकिन कांग्रेस की मानें तो सरकार उन्हें की बनने जा रही है.
राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान महासमर में एक ही बात का चर्चा हो रहा है कि इस बार राजस्थान में आखिर राज बदलेगा या फिर रिवाज? माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस रिवाज बदलने में कामयाब रहती है तो यह एक बार फिर से नया इतिहास रच देगी. दरअसल राजस्थान में पिछले तीन दशकों से कोई भी सरकार रिपीट नहीं हो पाई है. विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज 3 दिसंबर को प्रदेशभर में 1862 प्रत्याशियों का फैसला होने जा रहा है.
Rajasthan Election Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 परिणामों के बाद जयपुर जिले में भाजपा की बढत जयपुर जिले में 6 से 13 सीट पर पहुंची. भाजपा कांग्रेस जयपुर जिले में 13 से घटकर 6 पर सिमटी. 6 सीट पर कांग्रेस का कब्जा,निर्दलीय मैदान से बाहर इस बार एक भी निर्दलीय ने नहीं जीता. जयपुर में चुनाव 19 विस सीटों पर 24 हजार 912 वोट नोटा को मिले. 19 विधानसभा में 3 हजार 422 पोस्टल बैलेट हुए रिजेक्ट.
Jhunjhunu: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुरवाटी में रिकाउंटिंग का लिया गया निर्णय डाक मतपत्रों की पुर्नगणना का लिया गया निर्णय.इस निर्णय के बाद शुरू की गई मतपत्रों की पुर्नगणना भाजपा प्रत्याशी के डिमांड पर शुरू की गई काउंटिंग.
Rajasthan: भाजपा की नई सरकार में बदलेंगे सरकारी पैरोकार भी वकीलों में चर्चा, कौन होगा नया महाधिवक्ता? महाधिवक्ता के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता आरके अग्रवाल,जीएस गिल, एसके गुप्ता, सुधीर गुप्ता, जगमोहन सक्सेना, राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य नामों की चर्चा वहीं अतिरिक्त महाधिवक्ता के लिए लक्ष्मीकांत शर्मा, अभिनव शर्मा, धर्मवीर ठोलिया, वीडी गठाला, हरेंद्र सिनसिनवार, संदीप पाठक, हेंमत नाहटा, नरेन्द्र सिंह धाकड़, ब्रह्मानंद सांदू, प्रवीण बलवदा, नैना सराफ, अनुराग शर्मा, हर्षवर्धन नन्दवाना,जीडी बंसल,कपिल प्रकाश माथुर, तनवीर अहमद के नामों की चर्चा जोरों पर.
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: फुलेरा विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा,फुलेरा से विद्याधर सिंह 26 हजार 898 वोट से की जीत दर्ज,कांग्रेस के विद्याधर सिंह 11 लाख 22 हजार 44 वोट से की जीत दर्ज, भाजपा के निर्मल कुमावत को मिले 85 हजार 346 वोट, 1220 वोट नोटा में पडे, 227 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट, पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 731 वोट, जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 1627 वोट.
Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा 28329 वोट से जीते. भाजपा के गोपाल शर्मा को 98661 वोट मिले. कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास को 70332 वोट मिले. 1216 लोगों ने दिया नोटा को वोट. 175 पोस्टल बैलेट हुए रिजेक्ट.पोस्टल बैलेट में प्रताप सिंह खाचरियावास को मिले 831 वोट. जबकि गोपाल शर्मा को 844 पोस्टल बैलेट वोट मिले.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: जयपुर के चौमूं से शिखा मील बराला 5695 वोट से विजेता. कांग्रेस की शिखा मील बराला को मिले 85746 वोट. भाजपा के रामलाल शर्मा को 80052 वोट मिले. 987 लोगों ने नोटा को चुना. पोस्टल बैलेट के 281 वोट हुए रिजेक्ट. पोस्टल बैलेट में शिखा मील बराला को 1493 वोट मिले। जबकि भाजपा के रामलाल शर्मा को 984 वोट मिले.
Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 आदर्श नगर विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा, आदर्श नगर से 14 हजार 73 वोट से की जीत दर्ज, कांग्रेस के रफीक खान को मिले 1 लाख 3 हजार 421 वोट, भाजपा के रवि नैयर को मिले 89 हजार 348 वोट, 1377 वोट नोटा में पडे, 110 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट, पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 821 वोट, जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 586 वोट,
Jaipur: जयपुर के विराटनगर से कुलदीप 17589 वोट से जीते.भाजपा के कुलदीप को मिले 83262 वोट. कांग्रेस के इन्द्राज सिंह गुर्जर को मिले 65673 वोट. 1344 लोगों ने चुना नोटा को. पोस्टल बैलेट के 199 वोट हुए रिजेक्ट.पोस्टल बैलेट में इन्द्राज गुर्जर रहे विजेता.इन्द्राज गुर्जर को पोस्टल बैलेट में 1257 वोट मिले.जबकि भाजपा के कुलदीप को 885 पोस्टल वोट मिले.
Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: बगरू विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा, भाजपा के कैलाश वर्मा ने 45,250 वोट से की जीत दर्ज, भाजपा के कैलाश वर्मा को मिले 1,45,170 वोट, कांग्रेस से गंगादेवी को मिले 99,920 वोट, 2407 वोट नोटा में पडे, 35 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट, पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 1262 वोट, जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 1399 वोट,
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023 : विधानसभा चुनाव-2023. चाकसू से भाजपा के रामवतार बैरवा 49380 वोट से जीते. रामवतार बैरवा को मिले 104064 वोट. कांग्रेस के वेदप्रकाश सोलंकी को मिले 54684 वोट. 1147 लोगों ने नोटा को दिए वोट. 204 पोस्टल बैलेट हुए रिजेक्ट.पोस्टल बैलेट में रामवतार बैरवा को मिले 924 वोट.जबकि वेदप्रकाश सोलंकी को 720 पोस्टल बैलेट मिले.
Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023, झोटवाडा विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा, भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड ने 50,167 वोट से की जीत दर्ज, भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड को मिले 1,47,913 वोट, कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को मिले 97,746 वोट, बागी निर्दलीय आशुसिंह सुरपुरा को मिले 55,159 वोट, 1111 वोट नोटा में पडे, 387 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट, पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 1473 वोट, जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 1691 वोट,
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: कोटपूतली विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा, भाजपा के हंसराज पटेल ने 321 वोट से की जीत दर्ज,भाजपा के हंसराज पटेल को मिले 67,716 वोट,कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह यादव को मिले 67,395 वोट, 930 वोट नोटा में पड़े, 278 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट, पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 748 वोट,जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 1444 वोट.
Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023, किशनपोल विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा, कांग्रेस के अमीन कागजी ने 7056 वोट से की जीत दर्ज, कांग्रेस के अमीन कागजी को मिले 76 हजार 611 वोट, भाजपा के चंद्रमनोहर बटवाडा को मिले 69,555 वोट, 1026 वोट नोटा में पड़े, 43 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट,पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 303 वोट, जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 451 वोट.
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: जयपुर के बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण 6314 वोट से जीते. लक्ष्मण को 88043 वोट मिले. जबकि भाजपा के चंद्रमोहन मीना को 81729 वोट मिले. नोटा को मिले 1411 वोट. पोस्टल बैलेट के 137 वोट हुए रिजेक्ट. पोस्टल बैलेट में लक्ष्मण को 1255 वोट मिले. जबकि चंद्रमोहन मीना को पोस्टल से 757 वोट मिले.
Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा का बड़ा बयान. सीएम गहलोत को बताया हार का ज़िम्मेदार. कहा - 25 सितंबर 2022 को ही तय हो गई थी हार. सीएम के OSD का ट्वीट - प्रायोजित थी 25 सितम्बर की घटना. जब आलाकमान के खिलाफ़ विद्रोह कर अवमानना की. उसी दिन से शुरू हो गया था खेल - OSD, पार्टी ने गहलोत के चेहर पर चुनाव लड़ा. उन्हें फ्री हैण्ड दिया, उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा. गहलोत के मुताबिक, हर सीट पर वे चुनाव लड़ रहे थे. न गहलोत का अनुभव चला, न जादू - OSD, न योजनाओं के सहारे जीत मिली। न ही अथाह पिंक प्रचार काम आया - OSD, तीसरी बार लगातार सीएम रहते हुए। गहलोत ने पार्टी को फिर हाशिये पर ला खड़ा किया.आज तक उन्होंने पार्टी से सिर्फ लिया ही लिया. लेकिन कभी सत्ता में वापसी नहीं करा सके - OSD, लिखा - गहलोत के पार्ट पर ऐसे फ़ैसले लिए गए कि विकल्प तैयार ही नहीं हो पाए. OSD ने 25 सितम्बर की घटना को बताया पूर्णत:प्रायोजित.
Delhi: जीत के बाद अब सरकार बनाने के लिए बैठकों का दौर. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर देर रात बैठक संभव. चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से लिया फीडबैक. राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने के दावे के लिए भी होगी चर्चा. बीजेपी राज्यपाल से मिलकर करेगी सरकार बनाने का दावा पेश. हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद दावा किया जायेगा पेश. बीजेपी के वरिष्ठ नेता राज्यपाल से मिलकर पेश करेंगे दावा. विधायक दल की बैठक को लेकर भी बैठक में चर्चा.
Rajasthan Election: जहाजपुर ( भीलवाड़ा ) मात्र 580 वोट से हार गए. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर जहाजपुर सीट पर मात्र 580 वोटों से हारे गुर्जर बीजेपी के गोपीचंद मीणा को मिले 96933 वोट, तो वहीं धीरज गुर्जर को मिले 96353 वोट.
Bharatpur: फाइनल रिजल्ट भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट पर नौक्षम चौधरी भाजपा (कामां) - 13906 से जीत जवाहर सिंह बेडम भाजपा (नगर) - 1531 से जीत शैलेश सिंह भाजपा (डीग-कुम्हेर) - 7895 से जीत सुभाष गर्ग RLD (भरतपुर) - 5387 से जीत जगत सिंह भाजपा (नदबई) - 15767 से जीत बहादुर सिंह कोली भाजपा (वैर) - 6972 से जीत ऋतु बनावत निर्दलीय(बयाना) - 40642 से जीत.
Rajasthan Election: आबूरोड तहसील क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश चौधरी की रणनीति ने कांग्रेस को दिलाई जीत हरीश चौधरी के प्रयासों से कांग्रेस आबूरोड तहसील क्षेत्र में 16000 मतों से रही आगे.
Sirohi: सिरोही रेवदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस दोनों के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हुए विफल, रेवदर तहसील से कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद जोशी का गृह क्षेत्र होने के बावजूद कांग्रेस करीब 13 हजार से अधिक मतों से रही पीछे,इसी प्रकार आबूरोड तहसील से भाजपा जिला अध्यक्ष का गृह क्षेत्र होने के बावजूद भाजपा करीब 16000 हजार मतों से रही पीछे.
Jhunjhunu: झुंझुनूं उदयपुरवाटी मतगणना को लेकर नया अपडेट. जिला निर्वाचन अधिकारी से मिले शुभकरण चौधरी रिकाउंटिंग की मांग को लेकर मिले. बचनेश अग्रवाल से बचनेश अग्रवाल ने भी आरओ उदयपुरवाटी को बुलाया. सभी अधिकारियों के बीच में हो रही है मामले को लेकर चर्चा. संभवतया बैलेट पेपर की होगी कुछ देर में रिकाउंटिंग. शुभकरण चौधरी ईवीएम की रिकाउंटिंग की कर रहे है डिमांड.
Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023. सांगानेर से भजनलाल शर्मा 48 हजार 81 वोट से जीते. भाजपा के भजनलाल शर्मा को मिले 1,45,165 वोट. कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भारद्धाज को मिले 97 हजार 81 वोट. नोटा को मिले 1296 वोट, 37 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट. पोस्टल बैलेट में पुष्पेन्द्र भारद्धाज को मिले 1208 वोट. जबकि भाजपा के भजनलाल को मिले पोस्टल बैलेट से 1089 वोट.
चूरू: पराजित होने के बाद पूनिया का ट्वीट,सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया ने किया ट्वीट,सादुलपुर की देव तुल्य जनता के निर्णय को मैं स्वीकार करती हूं, पूरे चुनाव के दौरान साथ देने वाले कार्यकर्ताओं और साथियों का मैं आभार अर्पित करती हूं. मैं हमेशा की तरह सादुलपुर की जनता के हितों की पैरवी करती रहूंगी. पद्मश्री डॉ. कृष्णा पुनिया
Rajasthan election: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023. विद्याधर नगर से भाजपा की दिया कुमारी की सबसे बड़ी जीत. 71 हजार 368 वोटो से भाजपा की दिया कुमारी ने की जीत दर्ज. भाजपा की दिया कुमारी को मिले 1,58,516 वोट. कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को मिले 87 हजार 148 वोट, जबकि विद्याधर नगर में नोटा को मिले 1568 वोट. विद्याधर नगर में 79 पोस्टल बैलेट के वोट हुए रिजेक्ट पोस्टल बैलेट में भी दिया कुमारी को 1261 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को मिले 1250 वोट.
Jaipur: बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने हार स्वीकार की. राठौड़ ने ट्वीट कर किया अपनी हार स्वीकार. लोकतंत्र के महापर्व में तारानगर के मतदाताओं का फैसला सिर माथे है. कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र बुडानिया को जीत की हार्दिक बधाई. उम्मीद है, तारानगर की जो जिम्मेदारी जनता ने आपको सौंपी है वो आप पूरा करेंगे. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस बार तारानगर से चुनाव लडा था.
PM Modi: पीएम मोदी का संबोधन. जयपुर कार्यालय में भी प्रसारण शुरू है.
#WATCH दिल्ली भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव जीता और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़त बनाई है।#ElectionResults pic.twitter.com/eAccTM13T1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Rajasthan election 2023: कोटा के लाडपुरा में 2440 वोट नोटा को रामगंजमंडी में 2019 वोट मिले
नोटा को पीपल्दा में नोटा को मिले 1624 वोट
कोटा दक्षिण में 1720 वोट तो
सांगोद में 1313 वोट नोटा को
कोटा उत्तर में नोटा को मिले 1661 वोट
Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: जयपुर बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय का लाइव प्रसारण
प्रदेश कार्यालय में बैठकर देख रहे हैं मोदी के भाषण को तमाम कार्यकर्ता
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित तमाम भाजपा के नेता का कार्यकर्ता मौजूद
मोदी-मोदी के नारों से गूंजा भाजपा कार्यालय
Jalore: जालौर विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना शांतिपूर्वक हुई संपन्न
जिले में 2 भाजपा, 2 कांग्रेस व 1 निर्दलीय उम्मीदवार विजय घोषित
आहोर से भाजपा उम्मीदवार छगनसिंह राजपुरोहित 11 हजार 215 मतों से
जालोर से भाजपा उम्मीदवार जोगेश्वर गर्ग 19 हजार 536 मतों से
भीनमाल से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ 1027 मतों से
सांचौर से निर्दलीय उम्मीदवार जीवाराम चौधरी 4 हजार 671 मतों से
रानीवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार रतन देवासी 22 हजार 362 मतों से विजय हुए घोषित
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023 : पहले राउंड में बड़ी चोट, लेकिन आखिर में जीते बाबा!
हवामहल विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला रोचक मुकाबला.
पहले राउंड में भाजपा के स्वामी बालमुकुंदाचार्य रहे पीछे.
बालमुकुंदाचार्य को मिले मात्र 189 वोट, जबकि कांग्रेस के आरआर तिवारी को मिले 8010 वोट.
16वें राउंड में तिवारी करीब 10 हजार वोट से थे आगे लेकिन 17वें राउंड से स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने बनाई बढ़त.
19वें राउंड में बाबा ने तिवारी को दिया बड़ा झटका. अंतिम राउंड में बालमुकुंदाचार्य को मिले 4061 वोट, जबकि तिवारी को मिले मात्र 374 वोट. इस तरह 974 वोट से विजेता रहे स्वामी बालमुकुंदाचार्य.
जयपुर: इस्तीफा देने के बाद राज भवन से रवाना हुए अशोक गहलोत.
मीडिया को देख हाथ हिलाकर किया अभिवादन
मानों कह रहे हों- अलविदा चलता हूं.
अशोक गहलोत ने राज भवन पहुंचकर,राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा है.
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा।
भाजपा ने 104 सीटें जीतीं और फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रही है।
(सोर्स: राजभवन) pic.twitter.com/4yXzhYNHzL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023 : पहले राउंड से ही रवि नैय्यर को लगा तगड़ा झटका
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की रोचक तस्वीर
पहले राउंड में रवि नैय्यर को मिले मात्र 267 वोट
वहीं, कांग्रेस के रफीक खान को मिले 10649 वोट
छठे राउंड में फिर रफीक खान को मिले भारी वोट
छठे राउंड में रफीक को 9642, नैय्यर को 628 वोट मिले
इन बड़े अंतरों के चलते नहीं संभल सके रवि नैय्यर
राजस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023: विद्याधर नगर से भाजपा की दिया कुमारी की सबसे बड़ी जीत
71 हजार 368 वोटों से भाजपा की दिया कुमारी ने की जीत दर्ज
दूसरे नंबर पर चौरासी से राजकुमार रोत ने 69,166 से की जीत दर्ज
तीसरे नंबर पर शाहपुरा से मनीष यादव ने की 64,908 वोट से जीत दर्ज
सबसे कम कोटपूतली से हंसराज पटेल ने की 321 वोट से जीत दर्ज
409 वोट से कठूमर से भाजपा के रमेश खींची ने जीत की दर्ज
1 हजार वोट से कम 974 वोट से बालमुकुंदाचार्य ने जीत की दर्ज
Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर है.खेतड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी की हुई जमानत जब्त. जमानत बचाने के लिए 28137 वोटों की थी जरूरत. लेकिन मनीषा गुर्जर प्राप्त कर पाई 27981 वोट ही. 156 वोटों की कमी के कारण जब्त हो गई. जमानत संभवतया प्रदेश में ऐसे बहुत कम ही प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लड़े,और हो गई जमानत जब्त वरिष्ठ नेता डॉ. जितेंद्र सिंह का काटा था, यहां पर टिकट-टिकट देने के कुछ घंटों पहले ही करवाया था कांग्रेस ज्वाइन, लेकिन कोई करिश्मा नहीं कर पाई मनीषा गुर्जर.
Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: विधानसभा चुनाव 2023 6 विधानसभा में 4 कांग्रेस के खाते में
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इंद्राज खिचड़ ने बताया कि लोकतंत्र की जीत. कहा-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं पर लोगों ने जताया विश्वास.
जिले में 4 सीट जितने पर कार्यकर्ताओं व जनता का जताया आभार
25 वर्ष बाद रतनगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की जीत.
जिले में सबसे अधिक मतों से जितने पर पूसाराम गोदारा को दी बधाई
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023 : चित्तौड़गढ़ के कपासन से फाइनल परिणाम
कपासन से जीते भाजपा के अर्जुन लाल जिनगर, कांग्रेस के शंकरलाल बैरवा को 21344 वोटों से दी शिकस्त,
शंकरलाल बैरवा को मिले 63434 वोट, कांग्रेस से बागी होकर आरएलएपी में गए आनंदीराम लाए 29435 वोट
वहीं बीजेपी से बागी हुए निर्दलीय दिनेश चंद्र बुनकर लाए 15527 वोट
Rajasthan Election: पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने दिया इस्तीफा ,अशोक गहलोत को भेजा इस्तीफा
Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: संगरिया से अभिमन्यु पूनिया की जीत का जश्न
बलकौर सिंह ढिल्लो समेत कई समर्थकों ने मनाई खुशी
गुलाल लगाकर मनाजा अभिमन्यु की जीत का जश्न.
पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने दिया इस्तीफा, अशोक गहलोत को भेजा इस्तीफा.
Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज भवन आने के समय में हुआ बदलाव
अब शाम 6:30 बजे राज भवन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर सौंपेंगे अपना इस्तीफा.
हनुमानगढ़ जिले की नोहर सीट पर 892 वोट से जीते कांग्रेस के अमित चाचाण.
भाजपा मुख्यालय में दिवाली का नजारा
भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल
जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता कर रहे जमकर आतिशबाजी ढोल-नगाड़ों की तान पर झूमकर नाच रहे कार्यकर्ता
जयपुर शहर से भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी भी पहुंचे
पार्टी कार्यालय मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़
समर्थक लगा रहे जीत के नारे.
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: चूरू
विधानसभा चुनाव 2023 जिले की 6 विधानसभा सीटों का आया परिणाम
जिले में 4 पर कांग्रेस ने मारी बाजी, एक पर भाजपा व एक पर बसपा ने की जीत दर्ज
चूरू में भाजपा के हरलाल सहारण
सादुलपुर से बसपा के मनोज न्यांगली
कांग्रेस से तारानगर में नरेंद्र बुडानिया
सुजानगढ़ में मनोज मेघवाल,
सरदारशहर में अनिल शर्मा
रतनगढ से पूसाराम गोदारा हुए विजय.
भरतपुर
जिले की 7 विधानसभा सीटों पर आया रिजल्ट
भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से आरएलडी के कैंडिडेट डॉ सुभाष गर्ग चुनाव जीते,
डीग कुम्हेर से भाजपा के शैलेश सिंह चुनाव जीते
नदबई से भाजपा के जगत सिंह चुनाव जीते
वैर से भाजपा के बहादुर कोली चुनाव जीते
बयाना से निर्दलीय ऋतू बनावत चुनाव जीती
कामां से बीजेपी की नौछम चौधरी चुनाव जीती
नागर से भाजपा के जवाहर बेढंम जीते.
चित्तौड़गढ़: बेगूं सीट से सुरेश धाकड़ की जोरदार जीत
50 हजार 661 वोटों से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह बिधूड़ी को हराया
सुरेश धाकड़ को मिले कुल 1 लाख 36 हजार 714 वोट.
ससुर दामाद की एक जोड़ी गई, दूसरी आई!
लालचंद कटारिया और विजयपाल मिर्धा बाहर, तो विद्याधर चौधरी और डॉ शैलेष सिंह अन्दर.
विद्याधर फुलेरा और शैलेष डीग-कुम्हेर से जीते
लेकिन सुसुर-दामाद की पिछली जोड़ी थी एक पार्टी की
अबकी बार ससुर कांग्रेस, तो दामाद बीजेपी से.
जयपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भाजपा प्रभारी अरुण सिंह का संबोधन प्रधानमंत्री देश के आमजन, गरीब और किसान के मसीहा
प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया
प्रधानमंत्री को राजस्थान ने जन समर्थन दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में विकास होगा और राजस्थान तेज गति से आगे बढ़ेगा.
Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: सीकर
सीकर के कोंग्रेस राजेंद्र पारीक 30038 मतों से जीते
लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस के गोविन्द डोटासरा 17504 मतों से आगे
धोद से भाजपा के गोवर्धन वर्मा 13378 मतों से जीते
फतेहपुर से कांग्रेस के हाकम अली 25993 मतों से जीते
श्रीमाधोपुर से भाजपा के झाबर सिंह 14874 से जीते
नीम का थाना से कांग्रेस के सुरेश मोदी 31587 से जीते
दातारामगढ़ से कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी 7997 मतों से जीते
खंडेला से भाजपा के सुभाष मील 52763 मतों से जीते.
गहलोत के ये मंत्री चुनाव हारे
सीपी जोशी
ममता भूपेश
रमेश मीणा
बीड़ी कल्ला
रघु शर्मा
शकुंतला रावत
विश्वेन्द्र सिंह
प्रताप सिंह खचारियावास
उदयलाल आंजना
भवर सिंह भाटी
राजेन्द्र यादव
सुखराम विश्नोई
प्रमोद जैन भाया
प्रसादी लाल मीणा
भजन लाल जाटव
शाले मोहम्मद
गोविन्दराम मेघवाल.
जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भाजपा प्रभारी अरुण सिंह और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत.
राष्ट्रीय भाजपा नेताओ की मेहनत रंग लाई
आज राजस्थान में भाजपा सरकार बनाने जा रही
यह तपस्या भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और आम जन ने भरपूर आशीर्वाद दिया
सभी का हृदय से धन्यवाद.
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र का गणित.
केवल 2 प्रत्याशियों को वोट, तीसरा पसंद ही नहीं
क्षेत्र में तीसरे सबसे ज्यादा 1377 वोट मिले नोटा को
प्रत्याशी के तौर पर तीसरे सबसे ज्यादा 1122 वोट उमरदराज को
यहां कांग्रेस के रफीक खान 14073 वोट से जीते
पिछले चुनाव में रफीक खान 12500 से अधिक वोट से जीते थे
इस बार रफीक को मिले 103421 वोट
वहीं भाजपा के रवि नैय्यर को मिले 89348 वोट.
नोहर विधानसभा
कांग्रेस प्रत्याशी अमित चाचाण 540 वोट से जीते
बीजेपी के अभिषेक मटोरिया हारे.
काशीराम, जयपुर.
परिवहन मंत्री बनने के बाद हारने का सिलसिला.
सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास को नसीब हुई हार.
हालांकि बाद में परिवहन मंत्री बने बृजेन्द्र ओला झुंझुनूं से जीते.
इससे पहले के चुनावों में हारते रहे हैं परिवहन मंत्री.
पूर्व परिवहन मंत्री रोहिताश शर्मा, बृजकिशोर शर्मा,
वीरेन्द्र बेनीवाल, यूनुस खान, बाबूलाल वर्मा हारे थे चुनाव
पिछले 6 चुनावों में बृजेन्द्र ओला पहली बार जीतने में रहे सफल.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे अपने सरकारी आवास पर.
कुछ देर बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा.
पीसीसी वार रूम से रवाना होने के बाद पहले अपने बंगले पर पहुंचे हैं सीएम अशोक गहलोत.
Rajasthan assembly election Result: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का बयान
कहा - यह जीत पीएम मोदी की गारन्टी की जीत. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास,सबका प्रयास की जीत.
राजे बोली - केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कुशल नेतृत्व की जीत है.
राजे बोली - यह जीत 2024 में मोदी जी को. फिर से प्रधान मंत्री बनाने की जीत है - राजे.
कहा - पीएम के सपने को साकार करने की दिशा में. लगातार काम कर रहे हैं. यह जीत राजस्थान की जनता जनार्दन की जीत, जिसने कांग्रेस के कुराज को ठुकराया और भाजपा के सुराज को अपनाया. राजे ने जताया सभी कार्यकर्ताओं-मतदाताओं का आभार.
जेपी नड्डा ने बीजेपी राजस्थान को दी जीत की बधाई.
खम्मा घणी राजस्थान!
राजस्थान में भाजपा की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है।
कांग्रेस के तुष्टिकरण, अराजकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह जनादेश…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 3, 2023
जीत के बाद अमित शाह बोले-
वीरभूमि राजस्थान की जनता का हृदय से आभार...
मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूँ।
यह जीत मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है। इस शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, प्रदेश अध्यक्ष…
— Amit Shah (@AmitShah) December 3, 2023
Rajasthan Election Voting Result 2023: जालोर की पांचों विधानसभा सीटों की तस्वीर हुई साफ
भाजपा के खाते में 2 और कांग्रेस खाते में आई 2 सीटें.
वहीं एक सीट पर निर्दलीय की हुई जीत
जालोर से भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग
आहोर से भाजपा प्रत्याशी छगनसिंह राजपुरोहित
भीनमाल से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. समरजीत सिंह राठौड़
रानीवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी
सांचोंर से निर्दलीय प्रत्याशी जीवाराम चौधरी जीते.
चौमूं में पहली बार महिला को मिली कमान.
कांग्रेस की डॉ शिखा मील बराला दर्ज की जीत
बीजेपी के रामलाल शर्मा को हराया चुनाव
पिछले 10 साल से रामलाल शर्मा लगातार जीत रहे थे चुनाव
कॉंग्रेस ने पहली बार जाट को टिकट देकर उतारा था मैदान में
डॉ शिखा मील बराला के घर पर जश्न का माहौल
समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल.
नये जिले से कांग्रेस को एक और हार
सांचौर से सुखराम विश्नोई हारे,
हारने वाले मंत्रियों की लिस्ट में भी बढ़ा एक और नाम.
राज्यवर्धन राठौड़ ने पीएम को दिया जीत का श्रेय.
जन-मन में मोदी,
जनमत में मोदी।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और वीरभूमि राजस्थान में भाजपा की भारी मतों से विजय की समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं देवतुल्य जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।…
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 3, 2023
हार के बाद सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट.
राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 3, 2023
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: बामनवास विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम,
कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा मीणा की शानदार जीत,
लगातार दूसरी बार जीती कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा मीणा,
भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा को दी करारी मात, इन्दिरा मीणा की जीत के साथ ही बौंली कस्बा में जश्न का माहौल,
बूंदाबांदी के बीच शुरू हुआ आतिशबाजी का दौर.
उदयपुर जिले की सभी 8 सीटों की तस्वीर हुई साफ
भाजपा के खाते में 6 और कांग्रेस खाते में आई 2 सीटें.
विजयी होने के बाद राजस्थान के योगी बाबा बालकनाथ का रिएक्शन
#WATCH | Alwar, Rajasthan: On leading on his seat in Tijara, BJP Candidate Yogi Balaknath says, "This seat is won by our party workers and the people of Tijara. They have given me the fortune of serving them... All the decisions are taken under the guidance of PM Modi..." pic.twitter.com/Ld44TkO7qt
— ANI (@ANI) December 3, 2023
चित्तौड़गढ़ में इस बार कांग्रेस का हो रहा सूपड़ा साफ
भाजपा के पाले में गई निम्बाहेडा, बड़ी सादड़ी सीट, चित्तौड़गढ़ सीट जीते
भाजपा से बागी निर्दलीय चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन सीट से भाजपा के अर्जुनलाल जिनगर 21 हजार वोटों से आगे
पांचवीं बार विधायक बनेंगे अर्जुन लाल जिनगर
बेगूं से भाजपा के सुरेश धाकड़ को 45 हजार वोटो से मिल रही लीड
बेगूं विधानसभा से दूसरी बार विधायक बनेंगे सुरेश धाकड़.
Latest Updates of Rajasthan Election 2023: भोपालगढ़ का परिणाम जारी
कांग्रेस की जीत 24298 गीता बरबड़ को 86224 RLP पुखराज गर्ग 61926, BJP कमसा मेघवाल 49540.
झुंझुनूं से बड़ी खबर
उदयपुरवाटी में हो सकती है रिकाउंटिंग!
कांग्रेस और भाजपा में है मामूली अंतर भाजपा प्रत्याशी करवा सकते है रिकाउंटिंग
हालांकि आरओ करेगा एप्लीकेशन पर निर्णय भाजपा की ओर से की जा रही है तैयारियां
रिकाउंटिंग की एप्लीकेशन देने की तैयारियां.
सांचौर से निर्दलीय जीवाराम चौधरी 650 वोट से आगे.
सांचौर से मंत्री सुखराम बिश्नोई चुनाव हारे
निर्दलीय जीवाराम चौधरी जीते 4670 वोट से जीते
जीवाराम चौधरी तीसरे स्थान पर रहे सांसद देवजी पटेल.
शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी, लिखा-
जनता-जनार्दन को नमन!
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा @BJP4India में है।
भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हारे.
#BreakingNews: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हारे@PSKhachariyawas #RajasthanElectionResultOnZee #RajasthanWithZee #ZeeRajasthan #ResultsOnZEE pic.twitter.com/96tsLRWlpf
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 3, 2023
Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023:
जयपुर-नए जिले बनवाने का नाम, हार का इनाम! क्या नए जिलों की रही हार में भूमिका...?
नए जिलों में कई जगह हुई कांग्रेस की हार ब्यावर पारस पंच जैन,
बालोतरा-पचपदरा से मदन प्रजापत
डीग-कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह की हार हुई
डीडवाना-कुचामन भी बनाया था नया जिला डीडवाना से चेतन डूडी
नावां (कुचामन) से महेंद्र चौधरी दूदू से बाबूलाल नागर,
फलोदी से प्रकाश चंद छंगाणी
जयपुर ग्रामीण में भी कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हारे
जयपुर देहात अध्यक्ष गोपाल मीणा के चुनाव हारे
केकड़ी से रघु शर्मा चुनाव हारे.
रामगंजमंडी से भाजपा के मदन दिलावर 18422 से हुए विजय.
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: बांसवाड़ा कांग्रेस के दोनों मंत्री जीते
बागीदौरा से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया जीते
बांसवाड़ा सीट से जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया जीते
कुशलगढ़ सीट से कांग्रेस की रमिला खड़िया जीती
घाटोल सीट से कांग्रेस के नानालाल निनामा जीते.
Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर डाक मत पत्रों से होगा उदयपुरवाटी का फैसला
ईवीएम की गिनती हुई पूरी 24वें राउंड के पूरे होने के बाद 419 वोट से कांग्रेस आगे
कांग्रेस के भगवानाराम सैनी है अभी तक आगे
भाजपा के शुभकरण चौधरी से करीबी मुकाबला.
जोधपुर के बिलाड़ा से भाजपा के अर्जुन गर्ग जीते
आधिकारिक घोषणा बाकी.
Rajasthan assembly election Result: शिव से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी जीते
बायतु से कांग्रेस के हरीश चौधरी जीते
सिवाना से भाजपा के हमीर सिंह भायल जीते
गुड़ामालानी से भाजपा केके बिश्नोई जीते.
बांसवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस की जीत कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया जीते
लगातार दूसरी बार जीते बामनिया बीजेपी के धनसिंह रावत को हराया.
खींवसर विधानसभा- हनुमान बेनीवाल की जीत.
तारानगर से कांग्रेस के नरेंद्र बुडानिया विजय
11 हजार मतों से हुए विजय भाजपा के राजेंद्र राठौड़ हारे.
Rajasthan Election Live Result: निम्बाहेड़ा सीट फाइनल परिणाम
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को मिली शिकस्त,
भाजपा के श्री चंद कृपलानी ने 3845 वोटों से हराया
श्रीचंद कृपलानी को मिले कुल 116640 वोट.
खेतड़ी में बीजेपी के धर्मपाल गुर्जर 8846 वोटों जीते
झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 27572 वोटों से जीते
पिलानी से कांग्रेस के पितराम सिंह काला 13640 वोटों से जीते
मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी 18717 वोटों से जीती.
उदयपुरवाटी में 22 राउंड के बाद कांग्रेस के भगवानाराम 288 वोटों से आगे
कांग्रेस 63249, भाजपा 62981, शिवसेना 55264
रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी जीती.
जोधपुर के शेरगढ़ से भाजपा के बाबु सिंह राठौड़ जीते
आधिकारिक घोषणा बाकी.
सवाईमाधोपुर से किरोड़ीलाल मीणा जीते
#ZeeRajElectionResult2023 सवाईमाधोपुर से किरोड़ीलाल मीणा जीते#RajasthanElectionResultOnZee #RajasthanWithZee #ZeeRajasthan #ResultsOnZEE pic.twitter.com/CkKJUmE0ig
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 3, 2023
Rajasthan Election Voting Result 2023: झुंझुनूं में 7 में से 6 सीटों के परिणाम घोषित
सूरजगढ़ से कांग्रेस के श्रवण कुमार जीते
पिलानी से कांग्रेस के पितराम सिंह काला जीते
मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीती
झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला जीते
खेतड़ी से भाजपा के इंजी. धर्मपाल जीते
नवलगढ़ से भाजपा के विक्रम जाखल जीते.
नसीराबाद विधानसभा के मतगणना रुकी
एक पेटी के खुलने में आ रही तकनीकी दिक्कत
भाजपा के रामस्वरूप लांबा 716 वोट से है आगे
अब आब्जर्वर और रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों से कर रहे चर्चा.
उदयपुरवाटी में 21 राउंड की मतगणना के बाद
भाजपा के शुभकरण चौधरी 1730 वोटों से आगे,
कांग्रेस 59402, भाजपा 61132, शिवसेना 53206.
विधानसभा - पोकरण भाजपा प्रत्याशी- महंत प्रताप पुरी =35782 वोटों से विजयी
सिरोही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने की जीत दर्ज
किशनगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी जीते.
धौलपुर में 3 कांग्रेस 1 बीएसपी , धौलपुर कांग्रेस से शोभारानी कुशवाहा ने 16606 वोटों से, बसेड़ी कांग्रेस से संजय जाटव ने 27110 वोटों से, राजाखेड़ा कांग्रेस से रोहित बोहरा ने 15667 वोटों से, बाड़ी से बीएसपी से जसवंत गुर्जर ने 27424 वोटों से जीत की दर्ज.
उदयपुर की चार विधानसभा सभा सीटों की तस्वीर साफ
चारों पर भाजपा का कब्जा,
उदयपुर शहर- ताराचन्द जैन
झाड़ोल- बाबुलाल खराड़ी
वल्लभनगर- उदयलाल डांगी
सलूम्बर-अमृत लाल मीणा.
Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: भाजपा के कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा 11962 मतों से
पीपल्दा कांग्रेस के चेतन पटेल 21005 मतों से
कोटा उतर में कांग्रेस से शांति धारीवाल 2486 मतों से हुए विजय.
बांसवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस की जीत का मामला. बीजेपी प्रत्याशी धनसिंह रावत ने रिकाउंटिंग की एप्लिकेशन दी. इस सीट से कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया ने जीत की हासिल.
बांसवाड़ा गढ़ी विधानसभा से बीजेपी की हुई जीत. बीजेपी प्रत्याशी कैलाश मीणा ने जीत की हासिल. लगातार दूसरी बार जीते मीणा. कांग्रेस के शंकरलाल चरपोटा से की जीत हासिल.
बीकानेर लूणकरणसर से बीजेपी के सुमित गोदारा जीते, दूसरी बार जीते गोदारा,
कांग्रेस के राजेंद्र मुंड और निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत को हराया.
बांसवाड़ा विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम जारी
बांसवाड़ा जिले में कांग्रेस की हुई शानदार जीत
कांग्रेस जिले में चार सीट जीती बीजेपी महज एक सीट जीती.
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: जोधपुर के ओसियां से भाजपा के भेराराम सियोल जीते.
आधिकारिक घोषणा बाकी
सभी 19 राउंड की मतगणना पूरी
भाजपा 2807 से रही आगे.
जयपुर
गहलोत के 8 मंत्री चुनाव हारे
सिकराय से ममता भूपेश
सपोटरा से रमेश मीणा
बीकानेर पश्चिम से बीड़ी कल्ला
केकड़ी से रघु शर्मा
बानसूर से शकुंतला रावत
डीग-कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह
सिविल लाइन्स से प्रताप सिंह खचारियावास
निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना चुनाव हारे.
बीजेपी में छाई खुशी की लहर
#WATCH | Rajasthan BJP president CP Joshi, Union minister and BJP leader Gajendra Singh Shekhawat and other party leaders celebrate at the party office in Jaipur as the party heads towards a landslide victory in the state. pic.twitter.com/VaLcHQAifP
— ANI (@ANI) December 3, 2023
झुंझुनूं
उदयपुरवाटी में चल रहा है काफी उतार-चढ़ाव
19वें राउंड तक बीजेपी चल रही है आगे
अभी पांच राउंड की गिनती और है शेष
3782 वोटों से चल रहे है बीजेपी के शुभकरण आगे
बीजेपी 57214, कांग्रेस 53432 वोटों पर राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मिले अब तक 47881 वोट.
ब्यावर
मतगणना हुई पूर्ण निवर्तमान
विधायक शंकर सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी पारसमल जैन को फिर से किया परास्त 9063 मत लेकर शंकर सिंह ने जीत की हासिल शंकर सिंह के चौका लगाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर. जगह-जगह आतिशबाजी कर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का कर रहे इजहार. निवर्तमान विधायक रावत की चौथी बार विधायक बनने पर भाजपा में भारी उत्साह.
बाड़ी विधानसभा से बीजेपी से गिर्राज सिंह मलिंगा हारे.
ब्यावर से भाजपा के शंकर सिंह रावत जीते
केकड़ी से भाजपा के शत्रुघ्न गौतम जीते
नसीराबाद में भाजपा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर,
अंतिम राउंड की गिनती जारी
20 राउंड में भाजपा 400 वोटों से आगे.
हनुमानगढ़
भादरा विधानसभा से बीजेपी के संजीव बेनीवाल ने माकपा के बलवाम पूनिया को 1033 मतो से हराया
संजीव बेनीवाल को मिले वोट 100962 माकपा के बलवान पूनिया को मिले वोट 99929.
भाजपा नेता वसुंधरा राजे का बड़ा बयान.
#WATCH जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह… pic.twitter.com/RpFG2SoBTi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
सीएम अशोक गहलोत जाएंगे राजभवन.
5:30 बजे इस्तीफा देने जाएंगे सीएम अशोक गहलोत .
राज्यपाल कलराज मिश्र को इस्तीफा देंगे सीएम अशोक गहलोत.
Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: बूंदी विधानसभा चुनाव 2023
बूंदी मे कांग्रेस की बम्पर जीत की ओर अग्रसर
मावठ की रिमझिम फुहारो के बीच विधानसभा चुनाव के रुझानों से कांग्रेस खेमे में खुशी, बीजेपी में मायूसी
बूंदी जिले तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को बढ़त
बूंदी पीजी कॉलेज से सर्किट हॉउस तक पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश बरकरार
बूंदी से हरिमोहन शर्मा 14171
हिंडोली से अशोक चांदना 36000
के.पाटन से सीएल प्रेमी को 15000 की बढ़त
नारेबाजी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने की आतिशबाजी शुरू, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त.
जालोर 24 राउंड हुए पूरे
आहोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छगन सिंह राजपुरोहित 11293 मतों से आगे
पोस्टल बैलेट की गणना बाकी, जीत की अधिकारी घोषणा बाकी.
जोधपुर के सरदरपुरा से सभी राउंड की मतगणना पूरी
सीएम अशोक गहलोत 26396 मत से आगे
सीएम को मिले 96869 व भाजपा महेंद्र राठौड़ को मिले 70453 मत.
रतनगढ़ में कांग्रेस की जीत. पूसाराम गोदारा विजय. 29660 मतों से हुए विजय.
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: सवाईमाधोपुर सीट से डॉ. किरोडीलाल मीणा 16339 वोटो से आगे
गंगापुरसिटीसी सीट से रामकेस मीणा 24715 वोटो से आगे
बामनवास सीट से इंदिरा मीणा 11853 से आगे.
उदयपुर
भाजपा के ताराचन्द जैन चुनाव जीते
बोले-शहर की ट्राफिक व्यवस्था को बेहतर करना, आयड़ नदी का विकास उनकी प्राथमिकता,
कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ पर साधा निशाना, बोले-गौरव वल्लभ थे टीवी के बड़े चेहरे, लेकिन जनता ने बाहरी को नहीं किया पसन्द.
ब्यावर विधानसभा मतगणना की 18 राउंड पूर्ण
भाजपा के शंकर सिंह रावत ने बनाई बढ़त 3522 मतों से हुए आगे
ब्यावर से भाजपा के शंकर सिंह रावत की जीत लगभग तय.
रेवदर विधानसभा पर कांग्रेस प्रत्याशी मोतीलाल कोली की हुई जीत.
Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: जयपुर-कोटपूतली से भाजपा के हंसराज पटेल जीते.
जीत की खबर मिलते ही रो पड़े हंसराज पटेल
बीजेपी के हंसराज पटेल ने 315 मतों से की जीत हासिल.
थानागाजी से कांग्रेस के कांति मीणा 1000 वोटों से जीते
झालावाड़-मनोहरथाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद प्रसाद जीते
निर्दलीय प्रत्याक्षी कैलाश मीणा को 24865 मतों से हराया
कांग्रेस प्रत्याक्षी तीसरे नंबर पर रहा.
कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे वॉर रूम
सीएम गहलोत, प्रभारी रंधावा, हुड्डा, वासनिक, डोटासरा और प्रमोद तिवारी भी है मौजूद.
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: सिरोही विधानसभा का 14वां राउंड पूरा
भाजपा के ओटाराम देवासी को मिले 80848 मत
कांग्रेस के संयम लोढा को मिले 56898 मत
भाजपा के ओटाराम देवासी 23950 मतों से चल रहे हैं आगे.
मकराना विधानसभा 15वां राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन गैसावत 13467 मतों से आगे.
भाजपा प्रत्याशी छोटू सिंह भाटी हुए विजय
कांग्रेस के रूपाराम को 18715 वोटों से हराया
छोटूसिंह भाटी की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़ मना रहे हैं जश्न.
सीकर खंडेला से भाजपा के सुभाष मील चुनाव जीते.
Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: बीकानेर कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी जीते.
35 हज़ार से अधिक मतों से जीत
कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी के पोते हैं अंशुमान सिंह
कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री भंवर सिंह भाटी को हराया.
डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा: भाजपा के शंकरलाल डेचा ने दर्ज की जीत.
अनूपगढ़ विधानसभा से विजेता कांग्रेस प्रत्याशी शिमला नायक.
सादुलशहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय
प्रत्याशी गुरवीर सिंह 14707 मतों से विजय,
दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी ओम बिश्नोई
समर्थक गुलाल उड़ाकर और पटाखे चलाकर मना रहे हैं जश्न.
सांगानेर में 18 राउंड पूरे
भाजपा के भजनलाल शर्मा जीते
अब तक 43469 वोट से हैं आगे
कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज की हुई हार.
झालावाड़:
झालरापाटन वसुंधरा राजे (बीजेपी) जीती
डग से कालूराम मेघवाल (बीजेपी) जीते
मनोहरथाना से गोविंद प्रसाद (बीजेपी) जीते.
Rajasthan Election Live Result: हिंडोली में कांग्रेस के अशोक चादना 22000 से आगे
बूंदी सीट से कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा 13000 वोट से आगे.
तारानगर सीट पर नरेंद्र बुडानिया 8167 वोटों से आगे चल रहे हैं
राजेंद्र राठौड़ मतगणना स्थल से बाहर निकले
12 राउंड कंपलीट , 7 राउंड बाकी.
पोकरण राउंड -12
भाजपा प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी 21735 वोटों से आगे.
पीपल्दा 17वें राउंड कांग्रेस के चेतन पटेल 18000 मतों से आगे
सांचौर 14वें राउंड तक 3746 वोट से मंत्री सुखराम बिश्नोई आगे.
कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र
16वां राउंड में कांग्रेस के राजेंद्र यादव आगे
राजेंद्र यादव को मिले 59094
बीजेपी के हंसराज को मिले 53058
कांग्रेस 6030 से चल रहीं है आगे.
सिरोही रेवदर विधानसभा का 18वां राउंड पूरा
भाजपा से जगसीराम कोली को मिले 74876 मत
कांग्रेस से मोतीलाल कोली को मिले 72323 मत
भाजपा जगसीराम कोली 2553 मतों से चल रहे हैं आगे.
Rajasthan Election Voting Result 2023: भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ ने जीत की हासिल
भाजपा प्रत्याशी पूराराम चौधरी को 1029 मतों से दी मात. तीसरी बार भीनमाल से बने विधायक.
बीजेपी के तीन में से दो भगवाधारी जीते.
तीसरी सीट पोकरण पर भी महंत प्रतापपुरी आगे
तिजारा से बाबा बालकनाथ जीते
हवामहल से स्वामी बालमुकुंद आचार्य जीते.
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीती. .
जैसलमेर से बड़ी खबर
भाजपा प्रत्याशी छोटू सिंह भाटी हुए विजय
18235 वोटों से हुए विजय
आधिकारिक घोषणा होनी है बाकी, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.
जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा में 15 राउंड पूरे
कांग्रेस के रफीक खान करीब 27300 वोट से आगे.
हिंडौन विधानसभा सीट से कांग्रेस की अनीता जाटव जीतीं.
#ZeeRajElectionResult2023 हिंडौन विधानसभा सीट से कांग्रेस की अनीता जाटव जीतीं#RajasthanElectionResultOnZee #RajasthanWithZee #ZeeRajasthan #ResultsOnZEE pic.twitter.com/we3YfdjuBO
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 3, 2023
आमेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा जीते.
#ZeeRajElectionResult2023 आमेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा जीते #RajasthanElectionResultOnZee #RajasthanWithZee #ZeeRajasthan #ResultsOnZEE pic.twitter.com/Mj3xSK1aCu
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 3, 2023
Banswara विधानसभा से 15 राउंड में कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया 463 वोटों से आगे.
#Banswara विधानसभा से 15 राउंड में कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया 463 वोटों से आगे@aja21031982 #ZeeRajElectionResult2023 #RajasthanElectionResultOnZee #RajasthanWithZee #ZeeRajasthan #ElectionResultOnZee pic.twitter.com/2PkgiNW8HX
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 3, 2023
Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़ की हुई जीत.
झोटवाड़ा के 23 राउंड पूरे,
भाजपा ने जीत की दर्ज भाजपा के राजवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव जीते
भाजपा के राज्यवर्धन सिंह मिले 1 लाख 46 हजार 440 वोट
कांग्रेस के अभिषेक को मिले 96 हजार 55 वोट.
Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: बांसवाड़ा विधानसभा से 15 राउंड मे कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया 463 वोटों से आगे.
बागीदौरा विधानसभा से 13 राउंड में कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालविया 19897 वोटों से आगे
कुशलगढ़ विधानसभा से 14 राउंड मे कांग्रेस की रमिला खड़िया 2655 वोटों से आगे
घाटोल विधानसभा से 18 राउंड मे कांग्रेस के नानालाल निनामा 3255 वोटों से आगे
गढ़ी सीट मे 9 राउंड मे भाजपा प्रत्याशी कैलाश मीणा 6668 वोटों से आगे.
Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: बांसवाड़ा विधानसभा से 15 राउंड मे कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया 463 वोटों से आगे.
बागीदौरा विधानसभा से 13 राउंड में कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालविया 19897 वोटों से आगे
कुशलगढ़ विधानसभा से 14 राउंड मे कांग्रेस की रमिला खड़िया 2655 वोटों से आगे
घाटोल विधानसभा से 18 राउंड मे कांग्रेस के नानालाल निनामा 3255 वोटों से आगे
गढ़ी सीट मे 9 राउंड मे भाजपा प्रत्याशी कैलाश मीणा 6668 वोटों से आगे.
Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: करौली
हिण्डौन से कांग्रेस की अनीता जाटव जीती,
रानीवाड़ा से कांग्रेस के रतन देवासी जीते.
जिला डूंगरपुर- विधानसभा चौरासी से बीएपी प्रत्याशी राजकुमार जीते
बगरू से भाजपा के कैलाश वर्मा जीते
अजमेर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी अनीता भदेल जीते
जमवारामगढ़ से बीजेपी के महेंद्रपाल मीणा जीते.
Rajasthan Election Result 2023 live: दूदू विधानसभा में EVM की काउंटिंग पूरी
भाजपा के प्रेमचंद बैरवा जीते
EVM से उन्हें 114926 वोट मिले
कांग्रेस के बाबूलाल नागर को 79627 वोट मिले
नागर से 35299 वोट ज्यादा मिले बैरवा को.
Latest Updates of Rajasthan Election 2023: आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान की जीत लगभग तय
आदर्श नगर में मतगणना के 16 राउंड पूरे
24147 वोट से कांग्रेस के रफीक खान आगे.
सांगानेर में 16 राउंड पूरे
37347 मतों से बीजेपी के भजनलाल शर्मा आगे.
बसेड़ी विधानसभा से को कांग्रेस से संजय जाटव जीते.
नवलगढ़ : 16वें राउंड की गिनती हुई पूरी
#नवलगढ़ : 16वें राउंड की गिनती हुई पूरी #ZeeRajElectionResult2023 #RajasthanElectionResultOnZee #RajasthanWithZee #ZeeRajasthan #ElectionResultOnZee pic.twitter.com/Uv6Mgm6Oap
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 3, 2023
Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: जोधपुर के भोपालगढ़ से कांग्रेस की गीता बरवड़ 13वें राउंड में 12883 मतों से आगे
ओसियां से भाजपा के भेराराम सियोल 14वे राउंड में 1858 मतों से आगे
बिलाड़ा से भाजपा के अर्जुन लाल गर्ग 15 वे राउंड में 2668 मतों से आगे.
विद्याधर नगर से दीयाकुमारी बीजेपी जीती.
झालरापाटन से बीजेपी के प्रत्याशी वसुंधरा राजे जीते
विराटनगर से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप धनकड़ जीते
पिंडवाड़ा आबू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया की हुई जीत
अलवर शहर से भाजपा के संजय शर्मा जीते
बहरोड से भाजपा के डॉक्टर जसवंत यादव जीते
दूदू से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा जीते
किशनपोल सीट कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी जीते
चौरासी से BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत जीते.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा CM हाउस पहुंचे
रंधावा भी हाउस में मौजूद है.
Rajasthan assembly election Result: झालरापाटन से वसुंधरा राजे की जीत हुई. राजेन्द्र राठौड़ मत गणना स्थल से निकले. राठौड़ तारानगर से लगातार पीछे चल रहे थे. लोहिया कॉलेज के मुख्य द्वार से निकले. भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला के साथ हुए रवाना.
Rajasthan Election Live Result: चौहटन 10 राउंड में 1759 पदमाराम आगे
झालावाड़ डग विधानसभा सीट से 13 राउंड बाद भाजपा प्रत्याशी कालूराम मेघवाल 8671 मतों से आगे.
शाहपुरा
शुरुआती रुझानों के बाद से ही शाहपुरा में भाजपा ने जश्न मनाना किया शुरू
7 वे राउंड मै भी भाजपा के लालाराम बेरवा ने बना रखी है बढ़त
30,000 मतों से चल रहे हैं आगे कांग्रेस के नरेंद्र रेगर व निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल चल रहे हैं पीछे
कस्बे में जगह जगह पर बाटी जा रही हैं मिठाइयां.
जयपुर बगरू में भाजपा के कैलाश वर्मा 34 हजार 247 वोट से आगे
भाजपा के कैलाश वर्मा को मिले 80 हजार 666 वोट
गंगादेवी को मिले 46 हजार 419 वोट.
अनूपगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शिमला नायक के समर्थकों में खुशी
नायक के समर्थक भारी मतों से जीत का कर रहे हैं दावा
कांग्रेस प्रत्याशी शिमला नायक 31308 वोटों से चल रही है आगे
भादरा में 12 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी 955 मतों से आगे
पीलीबंगा में कांग्रेस प्रत्याशी 9 राउंड के बाद 33372 मतों से आगे
झालावाड़ मनोहरथाना विधानसभा सीट से 18 राउंड बाद भाजपा प्रत्याशी गोविंद प्रसाद 11832 मतों से आगे.
झुंझुनूं बूथ संख्या 172 की ईवीएम खराब हुई
करीब दो घंटे से खराब है ईवीएम.
तकनीकी विशेषज्ञ लगे हैं ठीक करने में
इस मशीन को छोड़ अन्य मशीनों की गिनती जारी.
पिंडवाड़ा आबू विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया 13166 मतों से जीत.
दौसा के बांदीकुई से 12 राउंड में भाजपा के भगचंद टाकड़ा 7818 वोट से आगे.
Latest Updates of Rajasthan Election 2023: जमवारामगढ़ से बीजेपी की जीत तय
15वें राउंड के बाद बीजेपी के महेंद्रपाल मीणा 28,470 वोटों से आगे.
सिरोही विधानसभा का 10वां राउंड पूरा
भाजपा के ओटाराम देवासी को मिले 54794 मत
काग्रेस के संयम लोढा को मिले 42531 मत
भाजपा के ओटाराम देवासी 12263 मतों से चल रहे हैं आगे.
Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: अलवर से भाजपा के संजय शर्मा जीते.
नवलगढ़ : डॉ. राजकुमार शर्मा 17264 वोटों से पीछे
नवलगढ़ में 15 राउंड की गिनती हुई पूरी,
डॉ. राजकुमार शर्मा कांग्रेस 17264 वोटों से पीछे
विक्रम जाखल बीजेपी 77325
कांग्रेस डॉ. राजकुमार शर्मा 60061.
झुंझुनूं में 17 राउंड की गिनती पूरी
कांग्रेस 22787 वोटों से आगे
कांग्रेस 60795,
बीजेपी बबलू चौधरी 38008
निर्दलीय राजेंद्र भांबू 29227.
जयपुर दूदू को जिला बनाने के बाद भी नहीं जीत पाए बाबूलाल नागर.
भाजपा के प्रेमचन्द बैरवा ने दूदू में की जीत दर्ज बीच काउंटिंग में ही रवाना हो गए थे बाबूलाल नागर.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.