Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अजब मौसम की गजब चाल! पारा बढ़ने से धीमी पड़ी ठंड की मार
Rajasthan Weather Update: राजस्थान की सर्द हवओं की मार कम होती नजर आ रही है. दरअसल, पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके चलते सर्दी का एहसास कम हो गया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान की हवाएं दिन-प्रतिदिन और सर्द होती जा रही है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड महसूस होनी शुरू हो गई है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से तापमान में खासा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है. दिन में सुनहरी धूप खिली रहती है, तो शाम होते-होते सर्दी का एहसास शुरू हो जाता है. वहीं, खासकर सुबह के समय कुछ इलाके कोहरे की सफेद चादर से ढके नजर आते हैं.
कोहरे को लेकर जारी हुआ अलर्ट
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को राज्य के उत्तरी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज होने की संभावना है. वहीं, कुछ इलाकों में घने कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है. उधर तापमान की बात करें, तो आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के आसपास देखने को मिल सकता है. बता दें कि पिछले दो-तीन दिन से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़त देखने को मिली है. ऐसे में मौसम सामान्य बना हुआ है.
पिछले 24 घंटे में तापमान में दिखी बढ़त
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम मुख्यतः साफ रहा. हालांकि, कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया. वहीं, तापमान की बात की जाए, तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!