Rajasthan Weather Update 31: राजस्थान में ठंड बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. लोग ठंड से बचने के लिए सिगड़ी का सहारा ले रहे हैं. तो वहीं सुबह और शाम को अलाव जलाकर चाय की चुस्कियों का आनंद कई जगहों पर लिया जा रहा है. आपको बताते हैं राजस्थान में 31  दिसंबर को मौसम के मिजाज कैसे रह सकते हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजस्थान में आने वाले दिनों में और ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के कुछ इलाकों में 31 दिसंबर से अगले 3-4 दिनों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है.



फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस 



सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आसमान में बादल छाए रहे. सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. लोग घरों में ही रहने को मजबूर हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी में और भी इजाफा हो सकता है. 



वहीं सवाई माधोपुर जिले के खण्डार उपखण्ड क्षेत्र में तेज ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. अलसुबह से सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला जिसके चलते विजिबिलिटी घटकर 30 मीटर से भी कम रह गयी. घने कोहरे के कारण वाहन चालक सवाई माधोपुर श्योपुर मार्ग NH-552 पर लाईट जलाकर रेंगते हुए नजर आये. आगामी दिनों में मौसम विभाग ने तेज सर्दी पड़ने की संभावना जताई है.



कोटा के इटावा में गलन 



कोटा के इटावा क्षेत्र में सोमवार को सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिले. नगर में सुबह से घना कोहरा छाया रहा. इस वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. नगर में इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा क्षेत्र में देखा गया. क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सर्द हवाओं के चलने के साथ ही गलन तेज हो गई है.



बीते 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक लुढ़क गया. अजमेर, कोटा, जयपुर, चूरू, फतेहपुर और भीलवाड़ा जैसे इलाकों में रात का तापमान तेजी से गिरा. ऐसे में सबसे ज्यादा ठंडा शहर कोटा रहा.