Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड बढ़ने की वजह से तापमान तेजी से गिर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड पड़ सकती है. वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होने की वजह से लोगों का रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो सकता है. आपको बताते हैं कि राजस्थान में मौसम कैसा रह सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में मकर संक्रांति से पहले बारिश के आसार हैं. 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर,भरतपुर ,बीकानेर,अजमेर संभाग में मौसम बदलेगा. आज प्रदेश एक बार फिर कोहरे की चादर ओढ़े नज़र आया. जयपुर, कोटा, अलवर, दौसा, भरतपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ चूरू, सीकर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रही. जयपुर का नाहरगढ़, आमेर किला धुंध में छुप गए. 



टोंक कोहरे के आगोश में रहा. नवाबी नगरी टोंक शहर से लेकर हाइवे और ग्रामीण इलाके में कड़ाके की ठंड घने कोहरे के चलते हाइवे पर वाहन रेंगते नजर आए. आमजन अलाव तापकर सर्दी से बचाव का कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने तापमान के और गिरने की संभावना जताई है.



सीकर जिले में सर्दी का असर जारी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़ने से लोगो ने राहत जरूर महसूस की है, तो कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा. फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप लगातार बना हुआ है, जिससे आमजन के सामान्य जीवन पर असर पड़ रहा है.



फतेहपुर कस्बे में आज सुबह हल्का कोहरा देखा गया और आसमान में बादल छाए रहे. फतेहपुर इलाके में ठंडी हवाओं के कारण लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा.अल सुबह सर्दी के तीखे तेवरों ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. कई जगहों पर लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जतन करते नजर आ रहे है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।.



हालांकि, पिछले दिनों की तुलना में तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सर्द हवाओं और ठंडे मौसम का असर बरकरार है. आने वाले दिनों में ठंड का असर बना रह सकता है. फतेहपुर और आसपास के इलाकों में सर्दी के इस दौर ने लोगों के दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है. सर्दी के कारण बाजारों में भी हलचल कम देखी जा रही है.