Jaipur: प्रदेश में इस साल झमाझम बारिश सालों का रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. 1 जून से माने जाने वाले मानसून सीजन में अब तक औसत से करीब 92 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लड सेल के अनुसार, मानसून सीजन की औसत बारिश का आंकड़ा हर साल 542.75 एमएम का रहा है लेकिन इस साल अब तक प्रदेश में 502.57 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 26.02 एमएम बारिश दर्ज की गई.


यह भी पढे़ं- गजेंद्र सिंह शेखावत पर डोटासरा का पलटवार, कहा- झूठ बोलने की ट्रेनिंग शायद संघ से मिली है


प्रदेश में इस साल झमाझम बारिश तोड़ती नजर आ रही रिकॉर्ड
फ्लड सेल के अनुसार अब तक प्रदेश में 502.57 एमएम बारिश दर्ज
प्रदेश में हर साल औसत बारिश का अनुमान 542.75 एमएम
राजस्थान में अब तक औसत से 30.1 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज
बीकानेर संभाग में सबसे ज्यादा औसत से 93 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज
जोधपुर संभाग 45.4 फीसदी ज्यादा, अजमेर संभाग 30.5 फीसदी ज्यादा
जयपुर संभाग में 23.7 फीसदी ज्यादा, कोटा संभाग 39.2 फीसदी ज्यादा
उदयपुर संभाग में औसत से 30.2 फीसदी ज्यादा बारिश की गई दर्ज
हालांकि भरतपुर संभाग में औसत से 1.8 फीसदी कम बारिश की गई दर्ज


यह भी पढ़ें- krishna Janmashtami 2022: क्यों लाखों गायों के मालिक श्रीकृष्ण बन गए 'माखनचोर', जानें बांसुरी बजाने की असली वजह


प्रदेश में बीते 24 घंटों में कई जिलों में मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान बाड़मेर में सबसे ज्यादा 72.8 एमएम बारिश दर्ज की गई तो वहीं करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में 10 एमएम से 30 एमएम तक बारिश दर्ज की गई.


प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी
बीते 24 घंटों में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज
सबसे ज्यादा बाड़मेर में 72.8 एमएम बारिश की गई दर्ज
जैसलमेर 22 एमएम, अंता बारां 17.5 एमएम, पाली 10 एमएम
सवाई माधोपुर 16 एमएम, डूंगरपुर 13 एमएम, कोटा 10 एमएम
दर्जनभर जिलों में 10 एमएम तक बारिश की गई दर्ज
आज भी कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना


तापमान में गिरावट दर्ज
मानसून की जोरदार बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान जहां 32 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया तो वहीं प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान भी 25 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.


मानसून की बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज
दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट की जा रही दर्ज
बीते 24 घंटों में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरा दिन-रात का पारा
प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का पारा 25 डिग्री से नीचे दर्ज
तो वहीं करीब सभी जिलों में दिन का पारा भी पहुंचा 31 डिग्री से नीचे
हालांकि करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का पारा 32 डिग्री के पार दर्ज
जयपुर में बीती रात का तापमान पहुंचा 24 डिग्री पर
तो वहीं जयपुर में दिन का तापमान दर्ज किया गया 30 डिग्री


आगामी दिनों में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक मानसून की गतिविधियों में हल्की कमी दर्ज होने की संभावना है हालांकि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है तो वहीं एक-दो स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है हालांकि 21 अगस्त से एक नया सिस्टम राजस्थान में सक्रिय होने के साथ ही मानसून की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- क्या सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस शख्स ने जीत लिया शहनाज गिल का दिल, आ रही डेटिंग की खबरें


यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!


यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र


यह भी पढे़ं- बुधादित्य राजयोग चमकाएगा भाग्‍य, जमकर पैसा बटोरेंगी ये राशियां, जानें अपनी राशि का हाल