Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक! फतेहपुर में 6.7 डिग्री तक गिरा पारा
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का एहसास लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में पारा 6 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया, जिससे कड़कड़ाहट वाली सर्दी महसूस हुई. साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिला.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ज्यादातर इलाकों में दिन का तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच देखने को मिल रहा है. वहीं, शाम होते ही पारा धड़ाम से गिरता हुई दिखाई देता है. पिछले 24 घंटे में ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 6 से 15 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. वहीं, आज गुरुवार को तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे सर्दी का एहसास और बढ़ेगा.
फतेहपुर में गिरते पारे ने बढ़ाई कड़कड़ाहट
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क ही रहा. लेकिन तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछले दिन से 0.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं, राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर, सीकर में दर्ज किया गया जो कि पिछले दिनों 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से ठंड और बढ़ी है.
बढ़ते प्रदूषण से सांस पर संकट !
राजस्थान में ठंड के दस्तक देने के साथ ही पर्यटकों के आने का सिलसिला भी तेज हो गया है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट राजस्थान पहुंच रहे हैं. वहीं, इसी बीच राजधानी जयपुर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का सांस लेना भी मुश्किल कर दिया है. बैरहाल, प्रशासन की तरफ से प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Kitchen tips: हफ्तों तक फ्रेश रहेगा धनिया! बस इस तरीके से करना होगा स्टोर
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!