Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. सावन के महीने में हो रही बारिश में कई जगहों पर शिव भक्त बारिश का आनंद भी लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं  कुछ जगहों पर बारिश की वजह से लोगों को परेशानी भी हो रही है. आपको बताते हैं मौसम विभाग ने बरसात को लेकर क्या चेतावनी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजस्थान में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Rajasthan Weather Update)


राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज जोन में भरतपुर, सवाई माधोपुर जिले हैं. मौसम विभाग का कहना है कि भरतपुर सवाई माधोपुर जिलों में कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है.



राजस्थान में बारिश को लेकर येलो अलर्ट


इसके अलावा राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जयपुर, अलवर, टोंक दौसा, बारां, कोटा, झालावाड़ और करौली में जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.



राजस्थान के निदेशक राधेश्याम शर्मा (Monsoon rain yellow and orange alert in rajasthan)


IMD जयपुर-राजस्थान के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, "अगले 5 से 7 दिनों तक राजस्थान के कई इलाकों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा. अगले 5-6 दिनों तक खासकर, जयपुर-भरतपुर संभाग, अजमेर संभाग और कोटा संभाग में मध्यम से तेज और अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के बीच कुछ स्थानों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. अगले 1 सप्ताह के दौरान राजस्थान में मानसून सामान्य रहेगा या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना बनी रहेंगी.




ये भी पढ़िए-


बांग्लादेश के हालात भारत में होने में नहीं लगेगी देर, सतर्क रहें, मुस्लिमों का ''गजवा ए हिंद'' एजेंडा आज भी नहीं बदला- विश्व हिंदू परिषद

Haj Yatra 2025: हज यात्रा 2025 के लिए नई पॉलिसी की गई जारी, यात्रियों पर पड़ेगा आर्थिक भार, जानिए नियम

Rajasthan Crime: पाकिस्तान की इस 'नापाक' हरकत की वजह मचा तहलका! लाखों में नहीं बल्कि 15 करोड़..'