Haj Yatra 2025: हज यात्रा 2025 के लिए नई पॉलिसी जारी कर दी गई है. यात्रियों पर आर्थिक भार पड़ेगा. जानिए हज यात्रा 2025 के क्या नियम है.
Trending Photos
Haj Yatra 2025: 'हज-2025' के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामला विभाग की ओर से हज पॉलिसी 2025 जारी कर दी गई है. राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी शेख हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि इस हज पॉलिसी में कुछ बदलाव किए गए हैं.
पॉलिसी के तहत रिजर्व कैटेगरी के हाजियों की उम्र में कटौती की गई है. पहले रिजर्व की कैटेगरी के हाजियों की उम्र 70 होना अनिवार्य था लेकिन नई पॉलिसी के अनुसार अब रिजर्व कैटेगरी के हाजी की उम्र 65 वर्ष होना अनिवार्य है और सहयोगी हाजी की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक होनी चाहिए.
सरकारी कोटे में भी कटौती की गई है यह कोटा अब 80% से कम करके 70% किया गया है और प्राइवेट टूर के कोटे में 10% की बढ़ोतरी की गई है. यह कोटा अब हज-2025 के लिए 20% से बढ़कर 30% कर दिया गया है.साथ ही हज की खिदमत में जाने वाले खादिमुल-हुज्जाज का नाम बदलकर राज्य हज इंस्पेक्टर (SHI) कर दिया गया है और उनके कोटे में भी बढ़ोतरी की गई है.
पहले 200 हाजियों पर एक खादिमुल-हुज्जाज का चयन होता था, अब 150 हाजियों पर एक राज्य हज इंस्पेक्टर (SHI) को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि हज-2025 के आवेदन फॉर्म जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे. हज-2025 के लिए पासपोर्ट की वैद्यता 25 जनवरी 2026 तक होना अनिवार्य है. इस साल भी हज-2025 के लिये 5 व्यक्तियों का एक कवर होगा और 2 बच्चे इस में शामिल किये जा सकते हैं.