Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिखेगी पश्चिमी विक्षोभ का असर, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, जानें मौसम का ताजा अपडेट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का अहसास हो रहा है. लोगों को सुबह और शाम के समय हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हो रही है. साथ ही प्रदेश के दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
Rajasthan Weather Update: नवंबर महीने की शुरुआत से ही राजस्थान में ठंड का अहसास हो रहा है. लोगों को सुबह और शाम के समय हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हो रही है. साथ ही प्रदेश के दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को राज्य में मौसम अधिकतर शुष्क रहा, जैसा नंवबर महीने के शुरू में बना हुआ था. मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर में कुछ जगहों पर हल्का सा मध्यम कोहरा बना हुआ है. राज्य में सबसे अधिक पारा बाड़मेर में 36.4 डिग्री रहा. जबकि सबसे कम तापमान सिरोही में 12.2 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ेंः Makar Rashifal 2025 : साल 2025 में मार्च में पलटी मारेगी मकर राशि वालों की किस्मत, घर और गाड़ी के साथ मिलेगा बहुत कुछ
वहीं, जालोर में भी न्यूनतन तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं क्योंकि अब प्रदेश में पारा लगातार गिरने लगा है. प्रदेश में सुबह-शाम सर्दी पड़ रही है, जिससे लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी रजाई वाली ठंड के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.
अब लगातार कुछ स्थानों पर कोहरे बढ़ने के साथ ही सर्दी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ने की आशंका जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी इस बार देर से जरूर आएगी लेकिन परेशान करने वाला आएगी. दिसंबर मध्य से जनवरी तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक सर्दी पड़ेगी और पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूट सकते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में राजस्थान में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा. किसी भी जिले में बारिश की गतिविधियां नहीं देखी गई. मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के आखिरी हफ्ते मे ठंड बढ़ सकती है, जिससे मौसम में बदलाव होने से पारा और लुढ़क सकता है.