Makar Rashifal 2025 : साल 2025 में मार्च में पलटी मारेगी मकर राशि वालों की किस्मत, घर और गाड़ी के साथ मिलेगा बहुत कुछ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2512632

Makar Rashifal 2025 : साल 2025 में मार्च में पलटी मारेगी मकर राशि वालों की किस्मत, घर और गाड़ी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Jyotish News : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार  मकर राशि (Capricorn) के लोगों के लिए साल 2025 सामान्य और कई मोर्चों पर उम्मीद से भी बेहतर रिजल्ट मिलने की पूरी संभावना है. खासतौर पर मार्च 2025 के बाद मकर राशि वालों की किस्मत पलटेगी.

 

Makar Rashifal 2025 capricorn Horoscope 2025 in Hindi Jyotish News

Makar Rashifal 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार  मकर राशि (Capricorn) के लोगों के लिए साल 2025 सामान्य और कई मोर्चों पर उम्मीद से भी बेहतर रिजल्ट मिलने की पूरी संभावना है. खासतौर पर मार्च 2025 के बाद मकर राशि वालों की किस्मत पलटेगी.

  

मेष राशिफल 2025 कर्क राशिफल 2025
वृषभ राशिफल 2025 धनु राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025 तुला राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025 मकर राशिफल 2025
कन्या राशिफल 2025 कुंभ राशिफल 2025
वृश्चिक राशिफल 2025 मीन राशिफल 2025
 

 

शनि की साढ़ेसाती
साल 2025 में मार्च के बाद मकर राशि वालों पर से शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी. पिछले लंबे वक्त से चली आ रही सभी समस्याओं का अंत अब होगा और आपको शुभ लाभ मिलेगा.

सुख समृद्धि
साल 2025 में शनि की साढ़े साती समाप्त होते ही आपके जमीन या भी घर खरीद से जुड़ा सपना पूरा हो सकता है. पिछले कुछ समय से जो भी परेशानी प्रोपर्टी से जुड़ी चल रही थी उनका भी अंत हो जाएगा. वहीं नई गाड़ी खरीदने का सपना भी आप मार्च 2025 के बाद पूरा कर सकते हैं. आप अपनी पसंद की गाड़ी खरीदने में सक्षम होंगे.

घर परिवार
साल 2025 में पारिवारिक मामलों में आपको सफलता हाथ लगेगी. शनि का दूसरे भाव में हुआ गोचर आपको अनुकूलता देगा लेकिन मई के बाद राहु थोड़ा बहुत मन मुटाव ला सकता है. आपकी पुरानी समस्याओं को फिर से उठाने की कोशिश राहु करेगा लेकिन कोई बड़ी समस्या पैदा नहीं होगी. गृहस्थी के मामले में साल 2025 रिश्ते को मजूबत करने वाला रहेगा. अगर विवाह की कोशिश आप मई से पहले कर ले तो सफल हो सकते है. 

आर्थिक पक्ष
साल 2025 आर्थिक मामले में आपको औसत से ज्यादा देगा. बृहस्पति की कृपा से मई तक आपको धनलाभ हो सकता है, लेकिन मई के बाद शनि और राहु के प्रभाव के चलते आपकी बचत प्रभावित होगी. याद रखें आप समझदारी भरे फैसलों के साथ अपनी बचत को बनाए रख सकते हैं.

नौकरी
साल 2025 में मार्च के बाद आपको अच्छे रिजल्ट की उम्मीद करनी चाहिए. अगर नौकरी में बदलाव चाहते हैं तो मार्च के बाद ही करें. मार्च से मई के बीच ऑफिस में साथ काम करने वालों के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे. आपका प्रदर्शन पहले से सुधर जाएगा. मई के बाद ऑफिस में सहकर्मियों के साथ रिश्तों को मजबूत करने पर जोर दें ताकि अच्छे परिणाम मिल सकें.

बिजनेस
साल 2025 आपको पिछले साल से ज्यादा मुनाफा बिजनेस में कराने वाला है. मार्च तक शनि गोचर से आपको बिजनेस में थोड़ा कमजोरी देखने को मिल सकती है, लेकिन मार्च के बाद शनि आपके कॉंफिडेंस को बढ़ा देगा और मेहनत रंग लाएगी. वहीं बुध के गोचर से भी आपको मई के बाद फायदा होगा. कुलमिलाकर मार्च के बाद का समय शुभ है.

शिक्षा
साल 2025 में मेहनत के अनुसार ही आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी हालांकि पंचम भाव में बृहस्पति आपको मई के बाद उच्च शिक्षा दिला सकता है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए ये समय वरदान समान हो सकता है. रिजल्ट आपको हैरान कर सकते हैं. बुध का गोचर भी इस साल आपके फेवर में है जो आपके प्रदर्शन को अच्छा करेगा.

सेहत
साल 2025 में मार्च के बाद सेहत से जुड़ी परेशानी का अंत होगा. सेहत सुधरेगी. मई के बाद राहु के प्रभाव से आपका खान पान बिगड़ेगा और पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है. आपको मई के बाद से सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी. 
दिनचर्चा और खानपान में सुधार से ही आप परेशानियों से बच सकते हैं.

 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

 

 

Trending news