Rajasthan Weather Update: एक तरफ जहां उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का असर नजर आने लगा है. लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव तापते नजर आने लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में भी पर काफी तेजी से नीचे की ओर जा रहा है. राजस्थान में भी रातें काफी हद तक दर्द होने लगी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो करीब एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 16 दिसंबर को यानी कि आज राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंशिक बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है. बारिश के तो आसार नहीं हैं लेकिन कई जिलों में गहरी धुंध और कोहरा छाया रहेगा. इसके चलते रात और सुबह के समय विजिबिलिटी पर गहरा कर नजर आ सकता है. 


यह भी पढे़ं- आज इन राशियों पर टेढ़ी रहेगी शनिदेव की नजर, बिगड़ सकते बनते काम, पढ़ें अपना राशिफल


 


राजस्थान में जयपुर समेत कई जिलों का तापमान नीचे पहुंच गया है हालांकि दिन के समय धूप के बरकरार होने की वजह से लोगों को काफी हद तक ठंड से राहत मिल रही है. राजस्थान में रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 17 दिसंबर से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है. इसके अलावा 23-24 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते कुछ जिलों में बारिश होने के भी असर नजर आ रहे हैं. 


17 दिसंबर से सर्दी पकड़ेंगी जोर
बता दें कि आजकल राजस्थान के कई शहरों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो चुकी है. इसके चलते कई जगहों पर घना कोहरा भी दर्ज किया जा रहा है. उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग की बात करें तो आगामी दो-तीन दिनों में घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 17 दिसंबर से यहां पर सर्दी जोर पकड़ेगी.


किसानों को मावठ का इंतजार
बता दें कि राजस्थान के धोरों में अब हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी का दौर चल रहा है. वहीं किसानों को मावठ का इंतजार है. खेतों में चने सरसों और गेहूं की फसलें प्यासी खड़ी हैं. फसलों का कद बारिश हो तो बढ़े. मौसम विभाग की मानें 16 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वजह से मावठ की बारिश हो जाए.