Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में पिछले 15 दिनों के बाद मानसून (Monsoon) में एक बार फिऱ से बैक गियर लग गया है हालांकि मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले दो तीन दिनों में राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा (Radheshyam Sharma) ने बताया कि गुरूवार को भरतपुर (Bharatpur), अलवर (Alwar), दौसा (Dausa), धौलपुर (Dholpur), करौली, सवाई माधोपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर,कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- 20 अगस्त को Jaipur में मनाया जाएगा मुहर्रम, Corona के मद्देनजर जुलूस पर लगी रोक


दरअसल उड़ीसा, झारखंड एवं आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो चुका है. 20-21 अगस्त को जयपुर,  भरतपुर,  अजमेर,  कोटा उदयपुर संभाग को जिलों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
प्रदेश में बीते 24 घंटे में गुरुवार सुबह तक उदयपुर के झाडोल में 37, बडगांव में 25, बांरा के छवड़ा में 28, बैठली में 18, झालावाड़ के डग में 17, अखलेड़ा में 10,बांसवाड़ा के दानपुर 12, केशवपुरा में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई.