Rajasthan Weather Update: राजस्थान में हवा के बदले रुख ने बढ़ाई सर्दी, 9.2 डिग्री तक लुढ़का पारा, घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड बढ़ने लगी है. वहीं, सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है. साथ ही बढ़ते प्रदूषण के चलते कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार गिरते पारे की वजह से ठंड बढ़ने लगी है. वहीं, सुबह-शाम कड़कड़ाहट वाली ठंड महसूस होने लगी है. जयपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग की मानें, तो आगामी दिनों में भी जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं घने कोहरे की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. कई जिलों में तापमान तेजी से गिरने की संभावना है. वहीं, जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से झुंझुनूं जिले के लिए आज अलर्ट जारी किया गया है. जिले के कुछ क्षेत्रों में अति घना और घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, 2 दिन बाद मौसम फिर से साफ हो सकता है. इसके अलावा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अति घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
9.2 डिग्री तक गिरा फतेहपुर का पारा
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम मुख्यत शुष्क ही रहा. जयपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान धौलपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Pollution: राजस्थान की हवाओं में घुला प्रदूषण का 'जहर', रेड जोन में ये 5 बड़े शहर
ये भी पढ़ें- थप्पड़ कांड पर सियासत जारी, भाटी बोले- निर्दलीय प्रत्याशी के नाते किया था समर्थन