Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कई दिनों से मौसम मुख्यतः शुष्क ही बना हुआ है. प्रदेश में अभी तक कड़ाके की ठंड पड़ना नहीं शुरू हुई है. अब भी कई जिलों का तापमान 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिसके चलते अभी ठंड का प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि, दिन ढलने के साथ ही कई जिलों में लोगों को गुलाबी ठंड महसूस होने लगती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर की ओर से आज के लिए किसी जिलों को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. वहीं, आगामी दिनों में भी प्रदेश का मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, शाम होते ही ठंडी हवाओं का दौर शुरू होगा, जिसके चलते ठंड का एहसास बढ़ने की उम्मीद है. 



दिसंबर से पड़ने लगेगी कड़ाके की ठंड
राजस्थान में अभी कड़ाके की ठंड पड़ना नहीं शुरू हुई है. मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दिनों में पारा और गिरने की उम्मीद है, जिससे ठंड बढ़ेगी. वहीं, दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड महसूस होना शुरू हो जाएगी. 



बाड़मेर में दर्ज हुआ सबसे अधिक तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ रहा. किसी भी जिले में मेघ गर्जन या बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिली. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. 



ये भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल के बयान के बाद सियासत भूचाल, मदेरणा बोली -'क्या मुझे मर जाना चाहिए?' 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!