Rajasthan Weather Update:प्रदेश में 25 जून मानसून आने की तारीख पिछले कुछ समय से रही है. इस बार भी मानसून का समय पर आने की बात मौसम विज्ञान केंद्र कह रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में लिए मेघ गर्जन तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसी बीच एक बार फिर प्रदेश का तापमान 45 डिग्री पार दर्ज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो चूरू 45.6 डिग्री, गंगानगर 45.1 डिग्री दर्ज किया गया. पिलानी, बाड़मेर, बीकानेर, संगरिया, फतेहपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ. 



प्रदेश का अधिकतम तापमान 39 से 45 डिग्री के करीब दर्ज हो रहा है. जयपुर का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है.



अंता–बांरा के अधिकतम तापमान में 4.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कोटा, करौली के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया प्रदेश में आने वाले दिनों में गर्मी से जल्द राहत मिलने की परिस्थितियों बन रही है. 20 जून के बाद प्रदेश में दक्षिण से पूर्व की ओर प्री मानसून की बारिश का असर अधिक देखने को मिलेगा. 



फिलहाल राजस्थान के दक्षिण पश्चिम इलाके में प्री मानसून की गतिविधि शुरू हो गई है. जिसमें कोटा, झालावाड़, जोधपुर और उदयपुर में बारिश रिकॉर्ड की गई है. बांसवाड़ा के दानपुर में 30 mm बारिश हुई है. वहीं राजस्थान के उत्तरी इलाके श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर में अभी कुछ दिनों तक तपिश वाली गर्मी से राहत मिलती नज़र नहीं आ रही. 



शर्मा ने बताया कि 20 जून के बाद मासूम की गतिविधि दक्षिण राजस्थान से होती हुई पूर्व की ओर बढ़ेगी. इसके बाद इसका असर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में देखने को मिलेगा.प्रदेश में एक और जहां तापमान 50 डिग्री से अधिक पहुंच गया था, वहीं अब राहत की बूंदे आसमान से बरसाने का इंतजार हो रहा है. 20 जून से प्रदेशवासियों को तापमान में कमी महसूस होने का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इस बार मानसून सामान्य रहने के संकेत मिल रहे हैं, कुल मिलाकर अब गर्मी हीट वेव लू से छुटकारा मिलने वाला है.