Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज 10 जनवरी को एक बार फिर मौसम बदलेगा, जिसके चलते कुछ जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. ऐसे में प्रदेश में सर्द हवाओं की मार और भी तेज होगी. वहीं, 15-16 जनवरी से प्रदेश में एक और नया सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आज बादल छाने के साथ शाम से बदल मौसम सकता है. बीकानेर संभाग के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. सिस्टम के असर से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में बादल छा सकते है. राजस्थान के 15 जिलों में कल बारिश-ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. इस सिस्टम का असर जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा. 15 जिलों में बारिश, कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है. 12-13 जनवरी को कई शहरों में कोहरा भी छाने का अलर्ट जारी है. 



सीकर जिले में सर्दी का असर बरकरार 
फतेहपुर में सर्दी का दौर जारी है. ठिठुरन भरी सर्दी का असर से आमजन प्रभावित नजर आ रहा है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए. वहीं, आज फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया. 



लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लैंडिंग में परेशानी
घना कोहरा होने से कम दृश्यता के चलते फ्लाइट्स की लैंडिंग में परेशानी हुई. इंडिगो की एक इंटरनेशनल फ्लाइट लखनऊ में लैंड नहीं हो सकी. इस कारण डायवर्ट होकर यह फ्लाइट जयपुर पहुंची. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-98 जयपुर पहुंची. यह फ्लाइट दमाम से लखनऊ जा रही थी. अब लखनऊ ATC से क्लीयरेंस मिलने पर वापस लखनऊ जा सकेगी.



ये भी पढ़ें- "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत ईमित्र संचालक गिरफ्तार, बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!