Rajasthan Weather Update: घने कोहरे के आगोश में लिपटा राजस्थान, हाड़ कंपा रही सर्दी से आमजन परेशान
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों के बाद 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिसके चलते मौसम में तगड़ा बदलाव देखा जा सकता है. राजस्थान में ठंडी हवाएं चलने से गलन भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
Rajasthan Weather Update: एक तरफ जहां पूरे राजस्थान में घने कोहरे का असर छाया हुआ है, वहीं, दूसरी तरफ सर्द और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों के बाद 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिसके चलते मौसम में तगड़ा बदलाव देखा जा सकता है. राजस्थान में ठंडी हवाएं चलने से गलन भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
सिरोही के माउंट आबू में तो न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर ही पहुंच गया है. माउंट आबू समेत राजस्थान के कई अलग-अलग हिस्सों में पेड़ पौधों-वाहनों पर ओस बर्फ की तरह हल्की परतों जैसे जमी हुई नजर आ रही है. दिसंबर का महीना खत्म होने की कगार पर है लेकिन इसके बावजूद कुछ जगहों पर हांड़ कंपाने वाली सर्दी थोड़ी कम महसूस की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसकी वजह राजस्थान में एक के बाद एक आ रहे पश्चिमी विक्षोभ हैं. पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई बार तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की जा रही है. नवंबर दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे राजस्थान में लगातार जारी है, जिसके चलते मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गलन वाली सर्दी का कहर, 31 दिसंबर से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर के राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के उत्तरी पूर्वी भागों में आने वाले दो-तीन दिनों में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में जल्द ही नया पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा, जिसके चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखा जाएगा. कुछ जगहों पर बारिश के आसार भी जताए गए हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, पाली, धौलपुर, भरतपुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. जिसके चलते विजिबिलिटी पर बुरा असर पड़ सकता है. इन जिलों के लोग वाहन चलाते समय खासी सावधानी बरतें और अपने वाहनों की लाइट दिन में भी जलाए रखें.
प्रदेश के तापमान की बात करें तो अधिक तो वह न्यूनतम दोनों में ही उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल रही है. माउन्ट आबू,फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.वहीं सीकर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज हुआ.वनस्थली पिलानी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. बाड़मेर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज रहा तो जालौर का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री दर्ज हुआ.बीकानेर,फलोदी, जोधपुर, डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.