Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गलन वाली सर्दी का कहर, 31 दिसंबर से बदलेगा मौसम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2031910

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गलन वाली सर्दी का कहर, 31 दिसंबर से बदलेगा मौसम

Rajasthan Weather Update:  राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. अभी तीन-चार दिनों तक की मौसम शुष्क रहेगा. राजस्थान के उत्तरी पूर्वी भागों में दो-तीन दिन और ज्यादा घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हो सकती है. 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गलन वाली सर्दी का कहर, 31 दिसंबर से बदलेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: आजकल राजस्थानवासी कड़ाके की सर्दी झेल रहे हैं. यहां पर ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसके चलते लोग काफी परेशान हो रहे हैं. मरुधरा में चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो 31 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. इसके चलते मौसम में तगड़ा बदलाव हो सकता है. 

राजस्थान में चारों तरफ ठंडी हवाएं चल रही हैं और माउंट आबू में तो तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है. बुधवार को जहां सुबह सवेरे प्रदेश में कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा, वहीं रात के समय कड़ाके की सर्दी महसूस की गई. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में तापमान में गिरावट होने वाली है. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: शीतलहर के अटैक से कांपा राजस्थान, आने वाले दिनों में इन जगहों पर बारिश के आसार

 

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक के अनुसार, राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. अभी तीन-चार दिनों तक की मौसम शुष्क रहेगा. राजस्थान के उत्तरी पूर्वी भागों में दो-तीन दिन और ज्यादा घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हो सकती है. 

31 दिसंबर से मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर से राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके चलते कोटा, भरतपुर, उदयपुर और अजमेर के अलावा बीकानेर संभागों में कहीं कहीं पर बारिश होने के आसार हैं. बता दें कि राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के साथ-साथ हीटर और कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. 

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: इन 3 राशियों को मिलेगा तगड़ा धनलाभ, उधार न दें मेष राशि के लोग, जानें अपना राशिफल

 

 पौष महीने में गलन वाली सर्दी और ज्यादा तेज हो सकती
बताया जा रहा है कि पौष महीने में गलन वाली सर्दी और ज्यादा तेज हो सकती है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में सुबह सवेरे खेत और वाहनों में ओस की बूंदें जमी हुई नजर आती हैं. घने कोहरे के चलते दिन के समय भी लोगों को वाहनों की लाइट जला कर चलना पड़ रहा है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इसके चलते कई सड़क दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं. अधिक ठंड और कोहरे की वजह से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकान देरी से खुल रही हैं.

Trending news