Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल की गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना जारी की गई है. बता दें कि इन दिनों राजस्थान के कुछ हिस्सों से पश्चिमी विक्षोभ होकर गुजरेगा, जिसकी वजह से मौसम में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिल सकता है. आज और कल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदलेगा. प्रदेश के कुछ भागों से होकर पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की खबर पहले भी सामने आई थी. इसके प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में बादल छाएगें. 


तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.शेष ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना. कल से अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना.


10 नवंबर को कुछ इस तरह रहेगा मौसम


वहीं मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान औसत से दो से चार डिग्री ऊपर है तो वहीं अधिकतम तापमान भी 1 से 2 डिग्री ऊपर है


आपको बता दें कि कल यानी शुक्रवार को कुछ जिलों में तापमान में गिरावट रहेगी. इसलिए थोड़ा ठंड से बचाव की तैयारी में रहें.  प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है, जिसके चलते ठंडक और बढ़ेगी. 


बारिश से मिलेगी राहत


बता दें कि दिल्ली समेत राजस्थान में होने वाली इस बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. यदि राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश होगी तो सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा. क्योंकि रबी की फसलों की अधिकांश किसान बुवाई कर चुके हैं, अपनी फसल को पहला पानी दे रहे हैं, वहीं कुछ किसान पलेवा दे रहे हैं. ऐसे में बारिश की ये बूंदों सभी फसलों के लिए लाभकारी होगी. वहीं प्रदूषण से भी थोड़ा आराम मिलेगा.


ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव-2023: नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन आज! 9 प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान