Rajasthan Weather UpdateToday: राजस्थान में अब चलने वाली सर्द हवाएं थमने लगी है, जिसके चलते अब थोड़ी- थोड़ी गर्मी होनी शुरू हो गई है. ठंडी हवाएं रूकने से से पारा भी बढ़ने लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में आने वाले 2 दिनों में तापमान 36 डिग्री तक या इससे ज्यादा दर्ज किया जाएगा, क्योंकि अब पाकिस्तान से गर्म हवाएं आनी शुरू हो चुकी है. इसका असर आज से प्रदेश के आठ जिलों में देखने को मिलेगा. 


राजस्थान में बढ़ने लगा पारा 
राजस्थान में उत्तरी हवाओं से 48 घंटों में तापमान में 4 से 6 डिग्री पारा गिर गया था, लेकिन अब ये सर्द हवाएं थम गई हैं. वहीं, आज से तापमान बढ़ने लगेगा.   बीकानेर, जयपुर, अलवर, जैसलमेर में कल न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे था, जो अब 10 डिग्री से बढ़ जाएगा. 


जानें क्या रहा जिलों का तापमान 
इसके अलावा सीकर के फतेहपुर में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया था, जो आज 4 पर पहुंच जाएगा और बीकानेर का पारा 10.5 पर आ गया है. कल चूरू, भीलवाड़ा, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, चितौड़गढ़, पिलानी, जोधपुर, में 10 डिग्री से नीचे रहा. वहीं,  माउंट आबू का तापमान एक डिग्री दर्ज किया गया. 


थमने लगेगी ठंडी हवाएं 
राजस्थान के कई इलाकों में चल रही ठंडी हवाएं आज से थमने लगेगी, जिससे पारा बढ़ेंगा.  कई जगहों पर रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जो अब 15 से लेकर 18 डिग्री पर पहुंच गया है. 


मौसम विभाग ने कहा कि आज से जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और बीकानेर में गर्मी बढ़नी शुरू हो जाएगी, क्योंकि अब राजस्थान में पाकिस्तान से गर्म हवाएं पहुंचने लगी है. आने वाले दो दिनों में जैसलमेर, जालोर, बाड़मेर, बीकानेर में दिन का अधिकतम पारा 5-6 डिग्री बढ़ जाएगा, जिससे यहां गर्मी होने लगेगी. वहीं, इससे रात का तापमान भी बढ़ना शुरू हो जाएगा, जिससे ठंड कम हो जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः वैलेंटाइन डे पर रोमांस करते नजर आए अतहर-महरीन, बीच सड़क पर किया Kiss