Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते दिनों से मौसम साफ है. बारिश का दौर खत्म होने के साथ ही धूप खिली रहती हैं. वहीं, सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का अहसास होने लगा है. इसके साथ ही लगातार पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं, राजस्थान का न्यूनतम पारा 15 डिग्री के आसपास पहुंचा चुका है, जिससे मौसम में ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है. साथ ही सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर  में 40.5 डिग्री और सीकर में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. 



मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ,  दिवाली के बाद यानी नवंबर महीने की शुरुआत से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो सकती है. राजस्थान में अभी दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं, रात के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है. साथ ही मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव होने लगा है. 



मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिन तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. फिलहाल किसी भी जगह पर बादल छाने या मौसम बिगड़ने की कोई संभावना नहीं है. साथ ही आज यानी रात में दिवाली पर हल्की ठंडक महसूस हो सकती है. 



मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार कड़ाके की ठंड राजस्थान में देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. इस बार बीते सालों के मुकाबले ज्यादा सर्दी रहेगी. इस बार सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है, जिसका असर अभी से दिखने लगा है. अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. 



आज यानी 31 अक्टूबर के मौसम को लेकर विभाग का कहना है कि आज पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि रात में तापमना में कमी नजर आ सकती है, जिसके चलते कुछ जिलों में ठंड बढ़ सकती है.