Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में एक के बाद एक तगड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार को एक बार फिर से मौसम अंगड़ाई लेने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में आज और कल मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, 13-14 फरवरी को राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है और इसके चलते आंशिक बादल छा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कई जिलों में छिटपुट बारिश के भी आसार हैं. मौसम के अंदर जयपुर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान में आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रह सकता है. 13-14 को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पूरे प्रदेश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. बारिश की संभावना तो काफी कम है लेकिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री होने के पूरे चांसेस हैं. 


यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: वृष-मिथुन-मकर को होगा धनलाभ, कर्क-तुला-वृश्चिक परेशान रहेंगे आज, पढ़ें अपना राशिफल


बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक और हल्का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में एक्टिव होने जा रहा है. इसके चलते बुधवार और गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही रह सकती है. इस पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावनाएं हैं. इसके कारण ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. एक तरह से देखा जाए तो राजस्थान में को फिर से सर्दी का असर बढ़ सकता है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राजस्थान में 16 फरवरी के बाद से सर्दी की विदाई होना शुरू हो सकती है.



इन जिलों में अलर्ट जारी
जयपुर मौसम केंद्र की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है कि राजस्थान में आने वाले 1 सप्ताह में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं 13-14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बादलों की छाए रहने की आशंका है हालांकि दौरान बारिश के आसार बहुत ही कम है. आज राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, चूरू, अलवर, जयपुर, झुंझुनू, धौलपुर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, बारां समेत आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही रह सकती है.