Bihar News: दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आज कीरतपुर के भुवौल कोसी बांध के कटाव स्थल का जायजा लिया. इस दौरान वो पैदल चलकर बांध तक पहुंचे.
Trending Photos
दरभंगा: बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण लोग उंचे स्थान और बांध पर शरण लेने को मजबूर हैं. वहीं दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कीरतपुर के भुवौल कोसी बांध के कटाव स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कीरतपुर के बाढ़ प्रभावित परिवारों तथा विस्थापितों की पीड़ा दुखद है लेकिन केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार इन लोगों की हर समस्यों के समाधान में अनवरत जी जान से जुटी है. इस दौरान गोपाल जी ठाकुर गंडौल से कटाव स्थल तक आठ किलोमीटर से दूर अपने समर्थकों के साथ पैदल चलकर बांध पर शरण लिए लोगों से मुलाकात की.
बाढ़ से विस्थापित लोगों की स्थितियों की जानकारी लेकर उन्हें आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन उनके पीड़ा के साथ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के अन्य नेताओं का बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचना इसका ज्वलंत उदाहरण है. सांसद डा ठाकुर ने पीड़ित परिवारों तथा विस्थापितों को कहा कि हर परिवार को सात हजार रुपए की आपदा सहायता राशि मकान तथा बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की जगह पर नया मकान के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश दिया जा चुका है.
सांसद डा ठाकुर ने कोशी बांध की यथा शीघ्र मरम्मती के लिए संबंधित विभाग को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल इस कार्य में तेजी लाई जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए उच्च स्तरीय टीम बनाकर इसके लिए ठोस पहल शुरू किया जायेगा. सांसद ने इस दौरान बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर तरह से आश्वस्त करते हुए कहा कि वे अब अनवरत बाढ़ प्रभावित गांव टोले तथा विस्थापित लोगों के बीच जायेंगे तथा समस्याओं के समाधान की पहल करेंग. मौके पर भाजपा नेता महावीर सिंह, निर्गुण यादव, शक्ति महतो, संजीत सिंह, काली साहू ,सोनू सिंह. चंदन झा, आदि मौजूद रहे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!