Jaipur: नया साल 2022 (New year 2022) दस्तक दे चुका है. देश-दुनिया में जोर-शोर के साथ नव वर्ष का स्वागत किया गया. इस मौके पर जश्न के मामले में राजस्थान भी पीछे नहीं रहा और यहां 31 दिसंबर की रात पूरे राजस्थान में 1 अरब की शराब (Liquor) लोग गटक गए. एक दिन की रिकॉर्ड ब्रिकी से आबकारी विभाग (Excise Department Rajasthan) के अधिकारी भी दंग हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए साल के जश्न के सुरूर में राजस्थानी पियक्कड़ों (drunkards) ने एक रात में 1 अरब की शराब को गले के नीचे उतार लिया. नए वर्ष के स्वागत के लिए शहर के होटल (hotels in Rajasthan), रेस्टोरेंट (Restaurant) और क्लबों (clubs) में जमकर पार्टियां (new year Parties) हुईं. इसमें लोगों ने खूब जाम छलकाए.रोचक यह है कि शराब परोसने के लिए होटल-बार के अलावा अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए. आलम यह रहा कि शराब दुकानों में आधी रात से भी ज्यादा समय तक लोगों की भीड़ देखी गई. 


यह भी पढ़ें: 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने दिया ये बयान


राजस्थान में 31 दिसम्बर की रात को एक ही दिन में 1 अरब की शराब बिक्री ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. 31 दिसंबर की शाम से लेकर देर रात तक न्यू ईयर का जश्न रहा. राजस्थान में एक ही रात में 1 अरब की शराब और बीयर की बिक्री हुई. यह रिकार्ड इस बात की तरफ इशारा करती है कि राजस्थान में न्यू ईयर के जश्न में शराब का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. शहर के बीयर बार, होटल आदि में जमकर जाम छलके. 


पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूटे
साल 2020 की विदाई के दिन की स्थिति देखें तो 70 करोड़ रुपए की शराब गटकी गई है. साल 2019 की विदाई के अंतिम दिन 104 करोड़ रुपए की शराब और बीयर के सुरूर में लोग जमकर झूमे. शराब बिक्री के बढ़ते आंकड़ों से सरकार को जमकर राजस्व प्राप्त हो रहा है. आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर को कुल 1 अरब की शराब के जाम छलकाए गए. ऐसे में आबकारी विभाग को अधिक लक्ष्य प्राप्त होने का दावा किया जा रहा है. 


नए साल के नाम 77.82 करोड़ की अंग्रेजी  


इसमें 77.82 करोड़ की अंग्रेजी शराब (English liquor) और बीयर (Bear) के जाम पर जाम लोगों ने छलका दिए. जिसमे 12.69 करोड़ की बीयर और 65.13 करोड़ की IMFL बिकी. इसी तरह 11 करोड़ की देशी और 10 करोड़ से ज्यादा की RML शराब बिकी. हालांकि नए साल के बहाने पीने-पिलाने का दौर अभी थमा नहीं है. रोज शाम को महफिल सज रही है और पेग लगाए जा रहे हैं. शराब दुकानदारों का कहना है कि अंग्रेजी और देसी शराब की खरीदारी सामान्य दिनों की तुलना में अधिक हो रही है. राजस्थान के लोग हर त्योहर को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. तो वो चाहे न्यू ईयर हो या फिर होली दिवाली हो. 


यह भी पढ़ें: अभिनेता इरफान खान की याद में Jaipur में शुरू हुआ देश का पहला इरफान रंग उत्सव


हैरान है आबकारी विभाग
आबकारी विभाग को भी उम्मीद नहीं थी कि इतनी मात्रा में शराब बिकेगी और राजस्व मिलेगा. इसकी एक वजह यह भी है कि शराब की अधिकृत दुकानों के अलावा होटल और रेस्टारेंट में भी इसे परोसना रहा. इसी तरह अवैध तरीके से शराब विक्रय का खेल भी चलता रहा. भले ही आबकारी विभाग कार्रवाई के लिए जुटा रहा, लेकिन शराब बेचने वालों ने जश्न मनाने वालों को महंगी शराब बेचकर जमकर कमाई की.