Rajasthan News: राजस्थान में 5 अगस्त को होगा राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक का आगाज.जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आगाज 5 अगस्त को होगा.राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए जयपुर जिले में कुल 2 लाख 91 हजार 789 खिलाड़ी खेल मैदानों में अपना दमखम दिखाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजपुरोहित ने बताया की कलेक्टर ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक को लेकर आमजन में बेहद उत्साह देखा जा रहा है.जयपुर जिले में कुल 2 लाख 25 हजार 417 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है.जिसमें 1 लाख 37 हजार 362 पुरुष तो वहीं, 88 हजार 50 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.ग्रामीण ओलम्पिक में कब्बडी में सर्वाधिक 52 हजार 79 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, तो वहीं सर्वाधिक 40 हजार 73 महिला खिलाड़ी रस्साकस्सी में अपना दमखम दिखाएंगी.


उन्होंने ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक के लिए जयपुर जिले में कुल 66 हजार 372 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है.जिसमें 46 हजार 81 पुरुष तो वहीं, 20 हजार 287 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.


शहरी ओलम्पिक में टेनिसबॉल क्रिकेट में सर्वाधिक 15 हजार 821 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है तो वहीं सर्वाधिक 6 हजार 535 महिला खिलाड़ी खो-खो में अपने हुनर एवं कौशल का प्रदर्शन करेंगी.ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक के तहत 7-7 खेलों का आयोजन होगा.ग्रामीण ओलम्पिक के तहत कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, शूटिंग बॉल, रस्साकशी का आयोजन होगा.


 वहीं,शहरी ओलम्पिक के तहत कबड्डी,टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल,फुटबॉल,खो-खो, बास्केटबॉल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा.ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 दिन,ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 दिन, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 3 दिन और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 दिन आयोजित होंगी,वहीं शहरी ओलम्पिक के तहत पालिका स्तरीय प्रतियोगिताएं 6, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 3 दिन एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 आयोजित होंगी.


ये भी पढ़ें- Jalore News: भीनमाल में खनन माफियाओं का बढ़ा आतंक, परेशान लोगों ने दिया ज्ञापन