कोटपुतली: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन, इतने प्रतिभागी दिखाएंगे दमखम
कोटपुतली ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन उच्च शिक्षा और गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने किया.
Kotputli: ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन उच्च शिक्षा और गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने किया. नारेहड़ा स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल खेल मैदान में 12 सितंबर से 15 सितंबर तक चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन की शुरुआत हुई.
प्राचार्य पूनम यादव ने बताया कि 4 दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, वे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के कोच ने बताया कि उपखंड की 34 ग्राम पंचायतों की 90 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें कुल प्रतिभागी 1060 हैं.
यह भी पढे़ं- Kotputli: मोबाइल को लेकर दो युवकों में हुई जबरदस्त मारपीट, एक की मौत
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई. वह मार्च पास्ट के साथ सलामी दी गई. ओलंपिक खेलों के लिए राज्य मंत्री ने बताया इन खेलों में उम्र की कोई सीमा नहीं है. खेल कोई भी खेल सकता है. खेलों के माध्यम से आपसी भाईचारा बढ़ता है. साथ मे खेलने वाले खिलाड़ी की मानसिक और शाररीक गतिविधियों मजबूत होती है, लेकिन खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलें. खिलाड़ी जब तक मैदान में होता है, तब तक खेल जितने की इच्छा शक्ति होती है. खेलों में कोई जाति-पाती नहीं होती है.
साथ ही अब इसी तर्ज पर आने वाले समय मे शहरों में भी राजीव गांधी शहरी खेल प्रतियोगिताये शुरू की जाएंगी. वहीं राज्य मंत्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेलों के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट रखा, लेकिन भामाशाहों ने इससे भी ज्यादा खर्च कर दिए हैं, इसलिये हमेशा भमाशाओं को भी आगे बढ़-चढ़ कर योगदान देना चाहिए. इस मौके पर एएसपी विद्या प्रकाश डीवाईएसपी संध्या यादव, एसडीएम ऋषभ मंडल, प्रधान प्रतिनिधि इंद्राज रावत, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, कोटपूतली थाना इंचार्ज सवाई सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.
Reporter: Amit Yadav
ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उबलते राजस्थान में फिर एक्टिव मानसून, मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी
विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.