विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी
Advertisement

विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी

बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर बेरोजगारों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत करवाया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो बेरोजगारों द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी

Jaipur: विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. आज सुबह शिक्षा मंत्री के आवास पर बड़ी संख्या में बेरोजगार पहुंचे. 

बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर बेरोजगारों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत करवाया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो बेरोजगारों द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती का परिणाम जारी किया गया है,,लेकिन न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता के चलते करीब 10 हजार पदों पर महज 7 हजार अभ्यर्थी ही दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं, ऐसे में भर्ती में बड़ी संख्या में पद खाली रहने स्थिति बन सकती है. बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती में न्यूनतम अंकों में शिथिलता देने, शिथिलता देते हुए एक और सूची जारी करने की मांग रखते हुए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी करवाने की मांग की है. 
साथ ही विशेष शिक्षकों के पद अधिक से अधिक निकलवाने की मांग भी रखी गई. इसके साथ ही कृषि व्याख्याता भर्ती में कृषि के सभी विषयों को शामिल करवाने, EWS, OBC नवीनतम प्रमाण पत्र को कंप्यूटर अनुदेशक एवं पशुधन सहायक भर्ती में मान्य करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

क्या बोले महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव 
महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि "शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात की जाएगी. साथ ही बेरोजगारों के हितों को देखते हुए जल्द ही समाधान निकाला जाएगा. कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती में न्यूनतम अंकों की शिथिलता की मांग को लेकर कल शहीद स्मारक पर धरना भी दिया जाएगा. अगर बेरोजगारों की मांगों पर जल्द ही कोई ध्यान नहीं दिया गया तो 2 अक्टूबर को गुजरात कूच किया जाएगा और गुजरात में राजस्थान के कांग्रेस नेताओं की सभाओं का विरोध किया जाएगा.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news