क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा
कोटपूतली में पिछले कई वर्षों से लंबित बानसूर मोड़ व पुतली कट पर पुलिया निर्माण की मांग चली आ रही थी, जिसके चलते दोनों किलर पॉइंट के नाम से जाना जाने लगा था.
Kotputli: कोटपूतली में पिछले कई वर्षों से लंबित बानसूर मोड़ व पुतली कट पर पुलिया निर्माण की मांग चली आ रही थी, जिसके चलते दोनों किलर पॉइंट के नाम से जाना जाने लगा था.
यह भी पढ़ें-किताब के बहाने घर में घुसकर स्कूली छात्रों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
दोनों किलर पॉइंटों पर सैकड़ों लोगों ने अब तक अपनी जान गंवा दी है, जिसके बाद जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से पूरी हो जाने पर संघर्षरत कोटपूतली पुलिया निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा आज जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.
सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के कोटपूतली पहुंचने पर बाइक रैली के द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ अभिनंदन समारोह तक लाया गया. राठौड़ ने अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद राठौड़ ने कहा कि कोटपूतली में बानसूर मोड़ और पुतली कट पर पुलिया ना होना कोटपूतली के माथे पर कलंक था और इस कलंक को हटाना मेरी प्राथमिकता.
इसके लिए बार-बार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर पुरजोर मांग उठाई गई. बानसूर मोड़ का करीब 2 घंटे का पूरा वीडियो बनवा कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिखाया गया और यहां के हालातों की जानकारी दी. जिसके बाद निर्माण कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की गई और अंततः कोटपूतली के बानसूर मोड व पुतली कट का 9 मार्च को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल शिलान्यास कर सौगात प्रदान की.
यह भी पढ़ें-रेप कर जीजा ने नाबालिग साली को किया गर्भवती, हाईकोर्ट के आदेश पर करवाया जाएगा गर्भपात
कर्नल राठौड़ ने कोटपूतली में केंद्रीय विद्यालय के मुद्दे पर कहा कि राजस्थान सरकार केंद्रीय विद्यालय के लिए राजनीतिक द्वेषता के चलते जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है. वहीं राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार जनता को भ्रमित करने का कर रही है. निरंतर महिलाओं का अपमान कर रही है और आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी.
Reporter- Amit Yadav