रेप कर जीजा ने नाबालिग साली को किया गर्भवती, हाईकोर्ट के आदेश पर करवाया जाएगा गर्भपात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1123761

रेप कर जीजा ने नाबालिग साली को किया गर्भवती, हाईकोर्ट के आदेश पर करवाया जाएगा गर्भपात

जीजा द्वारा भाई के साथ मिलकर अपनी ही नाबालिग साली से दुष्कर्म के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर अब नाबालिग का गर्भपात करवाया जाएगा. 7 माह की गर्भवती पीड़िता को हनुमानगढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा नाबालिग का गर्भपात करवाया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Hanumangarh: जीजा द्वारा भाई के साथ मिलकर अपनी ही नाबालिग साली से दुष्कर्म के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर अब नाबालिग का गर्भपात करवाया जाएगा. 7 माह की गर्भवती पीड़िता को हनुमानगढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा नाबालिग का गर्भपात करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-विवादित बयान को लेकर चर्चा में भाजपा नेता जसकौर मीणा, अपने ही पार्टी के मंत्री पर खड़े किए सवाल

रिश्तों को शर्मसार करने का यह मामला हनुमानगढ़ का है जहां एक जीजा ने अपने भाई से मिलकर अपनी ही 17 वर्षीय साली से दुष्कर्म किया और मामले को दबाने की कोशिश की मगर नाबालिग के गर्भवती होने पर मामला खुल गया, जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा. जहां हाईकोर्ट ने 7 माह की गर्भवती पीड़िता के अबॉर्शन के आदेश दिये, जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एडीजे सन्दीप कौर ने पीड़िता को अपने सरंक्षण में लेकर जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया.

घटना के अनुसार जीजा अपनी साली को जागरण में ले जाने का कहकर रिड़मलसर गांव ले गया, जहां पहले उसने और फिर उसके भाई ने भी नाबालिग से दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता के गर्भवती होने पर पीड़िता की मां ने 3 मार्च को महिला थाना में अपने दामाद मनीष और उसके भाई शोकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा आरोपी शोकी अभी फरार चल रहा है.

इस मामले में जिला चिकित्सालय के पीएमओ ने दो स्त्री रोग विशेषज्ञों की मेडिकल टीम गठित की है और पीड़िता के अभी खून की कमी होने के कारण फिलहाल उसको खून चढ़ाया जा रहा है और उसके बाद स्थिति सामान्य होने पर उसका एबॉर्शन किया जाएगा. वहीं पीड़िता ने मांग की है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए.

Reporter- Manish Sharma

Trending news