Jaipur: पीएम ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana) में गड़बड़ी के मामले में पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने जांच के लिए राज्य स्तरीय टीम के गठन के निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-Rajasthan Omicron Update: ओमिक्रोन वेरिएंट के 23 नए केस, अब तक कुल 69 व्यक्ति पॉजिटिव


बाड़मेर और उदयपुर में लाभार्थियों के नाम काटने की शिकायत को लेकर मंत्री रमेश मीणा ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मंत्री मीणा ने अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में कहा कि इस पूरे मामले की उच्च स्तर पर जांच हो. इसके साथ-साथ मीणा ने डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम और मेवात क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और स्वीकृत कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण नहीं कराने पर राज्य स्तरीय प्रभारी अधिकारी को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए हैं.