Kotputli : राजस्थान के कोटपूतली के जमवारामगढ़ में रामगढ़ बांध को फिर से जीवन देने और रामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए थोलाई गांव के साधाली हनुमान मंदिर में मीटिंग रखी गई. मीटिंग के दौरान बांध को ईआरसीपी योजना से जोड़ने के लिए बड़े आंदोलन की नींव रखने पर चर्चा की गई. इस आंदोलन में पूरे जमवारामगढ़ विधानसभा को जोड़ा जाएगा. आगामी मीटिंग रविवार 12 जून को बूज और धुलारावजी गांवो में रखी जायेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय लोगों को कहना है कि रामगढ़ बांध ने सालों तक हमें अमृत प्रदान किया है. अब कर्ज उतारने का मौका है. इसलिए ईआरसीपी योजना को लागू कर रामगढ़ बांध में पानी लाने का प्रयास किया जायेगा. राजेन्द्र शर्मा आंधी ने बताया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग तेज होने लगी है.


पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर नवयुवकों की टीमें गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में जाकर इस योजना की विस्तृत जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम कर रही है. जागरुकता टीम के सदस्य आंधी, जमवारामगढ़ क्षेत्र के गांव और ढाणियों में पहुंच रहे हैं. जहां बैठक आयोजित कर वहां के लोगों को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लाभ बताकर इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिए मांग तेज करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.


मीटिंग के दौरान सबने एक स्वर में एक ही मांग एक ही नारा जमवारामगढ़ बांध में पानी लाना का स्लोगन दिया. राम अवतार भारतीय ने कहा कि राजस्थान नहर हमारी जीवन रेखा है और हम जीवन रेखा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।हमें हर हाल में नहर का पानी जमवारामगढ़ बांध में चाहिए.


इलाके के लोगों को कहना है कि ईआरसीपी परियोजना हमारे क्षेत्र के लिए काफी जरूरी है. इस परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद जमवारामगढ़ बांध में पानी लाया जा सकता है. जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सके और रोजगार बढ़ सकें. इस दौरान राजेंद्र शर्मा आंधी ,पूर्व सरपंच रामरतन तंवर, राकेश गदली, गोपाल शंकरपुरा, हनुमान फागणा भगवानपुरा, रामवतार भारतीय, रामबाबू भिंडा, रामफूल मीणा रामनगर, रोशन तंवर, रामकरण सेक्रेटरी थौलाई, किशन मीणा थली, विक्रम थौलाई, राकेश सानकोटडा, सद्दाम खान आंधी, डि. के. आंधी,सिताराम शर्मा रायपुर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.


रिपोर्टर-अमित यादव


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, परिवार को बंधाया ढांढस

ये भी पढ़ें : फिर बढ़ा जोधपुर का पारा, हिंदू हुंकार रैली के जरिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग