Jaipur: आरएएस मुख्य परीक्षा को स्थगित करवाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को सांसद किरोड़ी लाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ ने समर्थन दिया है. अनशन पर बैठी तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों छात्राओं से मिलने के लिए किरोड़ लाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ अस्पताल पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: किरोड़ी लाल ने डीडवाना महिला संग हुए दुष्कर्म पर उठाया सवाल, कहा- सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है


भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ और सांसद किरोणी लाल मीणा ने छात्राओं से उनकी तबीयत को लेकर जाना. इसके साथ ही डॉक्टरों को इलाज को लेकर भी दिए दिशा निर्देश भी दिए. अस्पताल से लौटकर राजेंद्र राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रहे आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने परीक्षार्थियों से बात की. परीक्षार्थियों की मांग को उचित स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. साथ ही किरोड़ी लाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ ने परीक्षार्थियों की मांग का समर्थन भी किया. 


गौरतलब है कि परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा को 2 से 3 महीनों तक स्थगित करवाने की मांग को लेकर पिछले करीब एक महीने से प्रदेशभर में आंदोलन देखने को मिल रहा है. वहीं पिछले कई दिनों से प्रदेशभर से जुटे अभ्यर्थियों डेरा डाल रखा है. धरना और प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी मौजूद हैं. धरने पर बैठे परीक्षार्थियों का कहना है कि किसी भी परीक्षा का सिलेबस विज्ञप्ति के साथ जारी होता है लेकिन इस बार आरएएस परीक्षा में सब उल्टा ही होता जा रहा है. पहले प्री परीक्षा आयोजित हुई और प्री परीक्षा के परिणाम के बाद आरपीएससी सिलेबस जारी कर रही है.