किरोड़ी लाल ने डीडवाना महिला संग हुए दुष्कर्म पर उठाया सवाल, कहा- सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1102488

किरोड़ी लाल ने डीडवाना महिला संग हुए दुष्कर्म पर उठाया सवाल, कहा- सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है

डीडवाना निवासी महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Dr.Kirodi Lal Meena) भी पहुंचे.

किरोड़ी लाल ने डीडवाना महिला संग हुए दुष्कर्म पर उठाया सवाल

Jaipur: वहीं दूसरी ओर नागौर जिले के डीडवाना निवासी महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Dr.Kirodi Lal Meena) भी पहुंचे.

मीणा ने कहा यह दलित समाज पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का वक्त है, सभी को एकजुट होकर इस परिवार की मदद करनी चाहिए. राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है, मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. पुलिस प्रशासन मामले की लीपापोती में जुटा हुआ है क्योंकि मामला ऊंचे रसूख रखने वाले लोगों से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें-ससुराल पक्ष और पत्नी से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड, वीडियो हुआ Viral

उन्हीं के परिवार के लोगों ने महिला से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. मीणा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दुष्कर्म पीड़िता की जांच के लिए पुलिस को एसआईटी का गठन करना चाहिए, जिससे निष्पक्ष तरीके से मामले की पूरी जांच हो और आरोपी गिरफ्तार हो. इसी के साथ ही पीड़ित परिवार काफी गरीब परिवार है, इस परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देनी चाहिए, जिससे परिवार का गुजर-बसर हो, वहीं परिवार के एक सदस्य को सरकार सरकारी नौकरी दें, जिससे परिवार को आर्थिक संबल मिले और वह सम्मानजनक स्थिति में अपना जीवन यापन कर सकें.

सरकार को राज्य सरकार जल्दी ही इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करें नहीं की तो यह धरना प्रदर्शन पूरे प्रदेश भर में तेज किया जाएगा।

Reporter- Anoop Sharma

Trending news