Rashifal 15 March 2022: मेष, मिथुन और ये राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान, जानें अपना आज का राशिफल
Rashifal 15 March 2022: जानें अपना आज का राशिफल
Rashifal 15 March 2022: जानें अपना आज का राशिफल
मेष राशि
आज आपका अनुशासन टूट सकता है
पुराने मामले न उठाएं
खर्च भी ज्यादा होने के योग बन रहे हैं
आलस्य से कोई काम टल भी सकता है
ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से बहस या मतभेद होने के योग बन रहे हैं
वृषभ राशि
आज तनाव और घबराहट से बचें
तनाव आपकी सेहत पर असर डाल सकते हैं
मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफे पर जरुरत से ज्यादा वक्त न खर्च करें
मिथुन राशि
आज का दिन खास रहने वाला है
आप सकारात्मक तरंगों से भरपूर रहेंगे
आज दूसरों के साथ कोई महत्वपूर्ण बात शेयर ना करें
लोग इसका गलत फायदा उठा सकते हैं
कर्क राशि
आज का दिन खुशियां लेकर आया है
जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे
जीवनसाथी के साथ मन-मुटाव चल रहा है तो आज खत्म हो जाएगा
सिंह राशि
अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें
आपकी रुढ़िवादी सोच आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं
कन्या राशि
आज का दिन खुशियां देने वाला है
आज आपको किसी खास बात की जानकारी मिलने वाली है
कई दिनों से जिस काम में आप रात-दिन एक कर रहे थे वो पूरा हो जाएगा
तुला राशि
आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं
अकेलेपन से बचने के लिए कहीं बाहर जाएं
आप दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं
दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे
वृश्चिक राशि
आज का दिन काम करने के लिए बेहतरीन है
ऐसे काम करें जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं
निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा
ख़र्चों में भी इज़ाफा होगी
धनु राशि
आज आपके मन में नए-नए विचार आएंगे
आज जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वो आसानी से पूरे होंगे
जो लोग कपड़ा उघोग से जुड़े हैं उन्हें लाभ मिलेगा
मकर राशि
आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है
नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें
कुंभ राशि
आज आपको आराम करने की जरूरत है
करीबी दोस्तों और परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है
जल्दबाज़ी में निवेश न करें
अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुकसान हो सकता है
मीन राशि
आज आपका मन रचनात्मक कार्यों में लगेगा
किसी नई रचना की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है
आज किसी जरूरी काम में रूकावट आ सकती है