Know Your Horoscope: जानें अपना 25 फरवरी 2022 का राशिफल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि 
आपके आस-पास के लोग आपके मधुर व्यवहार को देख कर हैरान रह जाएंगे
आप सबकी मदद करने के लिए आगे रहेंगे


वृषभ राशि 
आज आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे
इस ऊर्जा के साथ जिस काम को करेंगे वो समय पर पूरा हो जाएगा


मिथुन राशि
आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें
छोटी परेशानियां आपको घेरे रहेंगी
इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके फैसले से किसी को दुख ना हो
उन लोगों का ध्यान रखें जो आप पर भावनात्मक रूप से निर्भर हैं


कर्क राशि 
आज कोई बहस या झगड़ा होने की संभावना है 
पूरी कोशिश करें कि आप किसी बहस या झगड़े में ना पड़ें
 
सिंह राशि

आज का दिन अच्छा रहने वाला है
परिवार में माहौल खुशनुमा बना रहेगा
संतान की शिक्षा में उन्नति होने की संभावना हैं


कन्या राशि
आज कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नजरअंदाज करें
प्यार की ताकत आपको प्यार करने की वजह देती है


तुला राशि 
आज आप शायद कुछ पेशानियों में फंसे हैं
घबराएं नहीं, ऐसे समय में आपको मदद मिलेगी
आपको आज जो मदद मिलेगी उससे आपको बहुत राहत मिल सकती है


वृश्चिक राशि 
आज का दिन सामान्य रहेगा
नया वाहन लेने की स्थिति बन रही है
आज शाम को घर में पार्टी का आयोजन कर सकते हैं


धनु राशि
आज का दिन शांत रहकर गुजारें
शारीरिक अस्वस्थता आपको बेचैन बनाएगी
नौकरी-व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा
 
मकर राशि
किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ आपका रिश्ता खराब हो सकता है
आज अपनी तरफ से अपने रिश्ते को सुधारने की पूरी कोशिश करें


कुंभ राशि 
आज किस्मत आपके साथ रहेगी
आज आप खुद से काम करने पर विचार करेंगे तो फायदा होगा
ऑफिस में दिन अच्छा बीतेगा
नए दोस्त बनेंगे
 
मीन राशि
आज आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे
अपने निर्णय लेने में कोई संकोच ना करें 
खुलकर अपनी बात रखें और निर्णय लें
यात्रा सफल रहेगी
धन प्राप्ति के योग बन रहें हैं