RBSE 12th Topper : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए हैं जहां कॉमर्स का 96.60% जबकि साइंस का 95.65% प्रतिशत रहा. रिजल्ट के हिसाब से सवाई माधोपुर जिला टॉप पर रहा जहां कॉमर्स में 100% रिजल्ट रहा जबकि डूंगरपुर में 97.93 और सबसे कम में कॉमर्स में भीलवाड़ा जिले का रिजल्ट 87.68 और साइंस में जैसलमेर का 90.34 प्रतिशत रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉपर्स की बात की जाए तो सीकर के आकाश चौधरी ने साइंस स्ट्रीम में 99% अंक हासिल किए हैं वही दौसा जिले के बांदीकुई की तासीर गुप्ता ने साइंस स्ट्रीम में 97 पॉइंट 2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.


आकाश ने ऐसे की मेहनत


सीकर के आकाश चौधरी ने बताया कि वह नियमित तौर पर बोर्ड एग्जाम के लिए पढ़ाई करते थे उनका सपना आईएएस बनने का है. आकाश खंडेला के निमेड़ा गांव के रहने वाले हैं. आकाश नवजीवन साइंस स्कूल के छात्र हैं.


ऐसे रहा रिजल्ट


साइंस में 95 . 65% रहा रिजल्ट, लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी 97. 39% लड़कियों का रहा रिजल्ट लड़कों का 94. 72% रहा रिजल्ट कॉमर्स में 96 .60 रहा रिजल्ट, कॉमर्स में गलत का 98.01 एवं बॉयस का 95 . 85% रहा रिजल्ट... कामर्स का 96.60 तथा साइंस का 95.65 प्रतिशत रहा रिजल्ट कामर्स के रेग्यूलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 96.94 एवं प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा। साइंस के रेग्यूलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 97.19 एवं प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा। कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 एवं बॉएज का 95.85 प्रतिशत रहा साइंस में गर्ल्स का 97.39 तथा बॉएज का 94.72 प्रतिशत रहा कामर्स में 17043 के फर्स्ट डिविजन, 9252 के सेकंड डिविजन, 1741 के थर्ड डिविजन साइंस में 2 लाख 8 हजार 766 के फर्स्ट डिविजन, 50752 के सेकंड डिविजन, 387 के थर्ड डिविजन


यह भी पढ़ें- 


घर में एंट्री लेते ही पत्नी ने पति को बहुत मारा, बेचारे से हुई थी यह बड़ी गलती


हाथी के सामने स्टाइल मार रही थी लड़की, गुस्साए गजराज ने सूंड से उठाकर पटक दिया