Jaipur : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की आज वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया. RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में लंबे समय बाद हुई एजीएम की मीटिंग (RCA AGM Meeting) हंगामेदार रही. RCA के विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई इस बैठक में नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र नान्दु द्वारा गले में अपने जिला क्रिकेट संघ की एक तख्ती लटकाए रखना चर्चा का विषय रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RCA की एजीएम में आज ओंबड्समैन और एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति को लेकर आरसीए कार्यकारिणी को अधिकार दिए गए. इस पर आगामी दिनों में कार्यकारिणी फैसला करेगी. जबकि बजट संबंधी चर्चाएं भी की गई. RCA की बैठक में आज क्रिकेट कमेटी और स्टैंडिंग कमिटीओं के मामले में भी चर्चा की गई. इस पर जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय होगा. 


यह भी पढ़ें: अगले 48 घंटों तक Rajasthan में सक्रिय रहेगा Monsoon, जानें कहां झमाझम बरसेंगे बादल


बैठक में अब तक विवादित माने जाते रहे जिला संघ नागौर और जिला संघ श्रीगंगानगर के सचिव शामिल हुए. नागौर जिला संघ से राजेंद्र सिंह नान्दू (Rajendra Singh Nandu) इस बैठक में सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए गले में तख्ती लटकाए पहुंचे, जिस पर उन्होंने नागौर जिला संघ का अध्यक्ष पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को बताया. इस तख्ती को उतारने के लिए बैठक से पहले उन्हें कहा गया लेकिन इस पर वह इनकार करते हुए नजर आए. साथ में ही उन्होंने बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर भी अपना पक्ष रखा. इसके साथ ही तीन जिला संघ की बहाली के बाद भी उनके पदाधिकारियों को मीटिंग में शामिल नहीं करने और मीटिंग के मिनिट्स नहीं भेजने के आरोप आरएस नांदु द्वारा लगाए गए.



मीटिंग के बाद RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने बताया कि "राजस्थान को आने वाले समय में 2 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी मिली है. 17 नवम्बर को न्यूजीलैंड के साथ T-20 मैच होगा तो वहीं 9 फरवरी कोवेस्टइंडीज के साथ एकदिवसीय मैच का आयोजन होगा. इन मैचों की तैयारियों को लेकर भी आज की मीटिंग में चर्चा की गई है. साथ ही जल्द ही मैचों के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियां भी बनाई जाएंगी. इसके साथ ही मीटिंग पूर्व खिलाड़ियों के पेंशन के मसले को लेकर भी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को चर्चा के लिए निर्देश दिए हैं और जल्द ही इन पर फैसला लिया जाएगा. नई बनने वाले स्टेडियम के जल्द ही शिलान्यास को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.


यह भी पढ़ें: Rajasthan करेगा अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी, SMS Stadium में चलेगा बल्ला


बैठक में हिस्सा लेने वाले नागौर जिला क्रिकेट संघ सचिव आरएस नान्दू (RS Nandu) ने आरोप लगाते हुए कहा "पिछले कुछ सालों से राजस्थान का क्रिकेट बिल्कुल पीछे चला गया है. लोकपाल की ओर से हमारे जिला संघों को बहाल कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी पिछले दिनों हुई सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में नागौर जिले की जिला क्रिकेट संघ द्वारा सेलेक्ट की गई टीम को खेलने नहीं किया गया. RCA द्वारा नियुक्त लोगों द्वारा अपनी मनमर्जी से खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया और उनको प्रतियोगिता खेलने के लिए भेज दिया गया. इसके साथ ही पूरे राजस्थान क्रिकेट संघ में मेवाड़वाद चलाया जा रहा है. RCA सचिव फ़ोन तक नहीं उठाते हैं. जल्द ही RCA अध्यक्ष से टाइम लेकर मुलाकात की जाएगी."


नागौर जिला क्रिकेट संघ सचिव आरएस नान्दू द्वारा किए गए हंगामे के बाद वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान की क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए सभी को साथ लेकर चला जा रहा है. ऐसे किसी भी विवाद की बात नहीं है. इन जिला संघों द्वारा अदालत के आदेशों की पालना नहीं की जा रही है.  हर जिले से निष्पक्ष टीमों का चयन किया गया था. सब से बैठकर फिर से बात की जाएगी और क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.