क्या वैभव गहलोत फिर बनेंगे RCA अध्यक्ष, 24 दिसंबर को चुनाव की घोषणा
RCA Election : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
RCA Election : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है., इसके तहत 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा साथ ही आपत्तियां भी मांगी जाएगी. इसके बाद 17 से 18 दिसंबर तक आपत्तियों पर सुनवाई होगी. जिसके बाद 19 दिसंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. 20 दिसंबर को नामांकन भरे जाएंगे. इसके साथ ही 21 दिसंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और 22 दिसंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी.
24 दिसंबर को यह चुनाव आरसीए एकेडमी में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा. और इसके बाद मतगणना होगी और परिणाम जारी किए जाएंगे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि बीते 3 सालों में राजस्थान के क्रिकेट में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. हमारे कई खिलाड़ी आज आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है. ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि राजस्थान में क्रिकेट और आगे बढ़ सके.
ये है चुनावी कार्यक्रम
19 दिसंबर को जारी की जाएगी फाइनल वोटर लिस्ट
20 दिसंबर सुबह 11से 5बजे तक नामांकन होंगे दाखिल
22 दिसंबर शाम 6बजे जारी की जाएगी प्रत्याशियों की सूची
23 दिसंबर सुबह 11बजे से शाम 5बजे तक नाम वापसी का समय
24 दिसंबर को दोपहर 1बजे से 4बजे तक होगी वोटिंग
वोटिंग के बाद मतों की गणना के बाद परिणाम किया जाएगा जारी
ये भी पढ़े..
गहलोत का भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दौरा, कोटा और झालावाड़ में तैयारियों का लिया जायजा
किसानों को छल रहीं फर्टिलाइजर कंपनियां, ऐसे करते हैं मिलावट का खेल, गुणवत्ता जांच में 42 सैंपल फेल