REET कथित परीक्षा पेपर लीक मामला, मुख्य अभियुक्त बत्ती लाल मीणा गिरफ्तार
रीट परीक्षा (REET Exam) पेपर लीक (Paper Leak) मामले का मास्टरमाइंड बत्ती लाल उर्फ विकास मीणा (Vikas Meena) फरार चल रहा था.
Jaipur: रीट कथित परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य अभियुक्त बत्तीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. SOG टीम ने बत्ती लाल और एक अन्य को केदारनाथ से दस्तयाब किया. पिछले तीन दिन से उस को उत्तराखण्ड में ट्रैक कर रहे थे.
बता दें कि रीट परीक्षा (REET Exam) पेपर लीक (Paper Leak) मामले का मास्टरमाइंड बत्ती लाल उर्फ विकास मीणा (Vikas Meena) फरार चल रहा था. बत्ती लाल मीणा की अलग-अलग नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई थी.
यह भी पढे़ं- REET परीक्षा पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड फरार, Congress नेताओं के साथ Photos वायरल
पीसीसी में कार्यक्रम के अलावा कांग्रेस (Congress) नेताओं-विधायकों के साथ भी फोटो वायरल हुई. बत्ती की कार्यकर्ता के तौर पर नेताओं के साथ फोटो वायरल हुई.
बता दें कि पेपर लीक मामले को लेकर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने बयान दिया था कि जो भी दोषी होगा, बख्शा नहीं जाएगा.