REET 2021 Admit Card: रीट 2021 एडमिट कार्ड (REET 2021 Admit Card) आज जारी हो सकता है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे reetbser21.com से डाउनलोड कर पाएगें. शिक्षक के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा, रीट 2021 का एडमिट कार्ड आज 16 सितंबर, 2021 को जारी किया जा सकता हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित होगी. राज्य भर में रीट 2021 की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा के बारे में जानकारी के लिए राजस्थान टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जा सकते है. 


जिन उम्मीदवारों का REET 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन हुआ है, वह लिंक (Reet Exam 2021 Admit Card download link) के एक्टिवेट होने के बाद आधिकारिक वेब साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reetbser21.com पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है.


जानकारी के अनुसार , लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है. रीट 2021 एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर उपलब्ध होने की संभावना है. सभी पंजीकृत उम्मीदवार आवेदन संख्या और अन्य आवश्यक साख का उपयोग करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 150 प्रश्न होंगे.


यह भी पढ़ेंः REET Exam Date 2021: बोर्ड ने जारी की रीट परीक्षा की तिथि, बताया इस दिन होगा एग्जाम


Reet Admit Card 2021 जारी होने से पहले राजस्थान बोर्ड ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है. इस महत्वपूर्ण नोटिस में राजस्थान बोर्ड ने दिव्यांग अभ्यर्थियों द्वारा रीट परीक्षा के दौरान श्रुतिलेखक की मदद लेने से संबंधित खास गाइडलाइंस जारी की है. इन गाइडलाइंस में राजस्थान बोर्ड ने दिव्यांग अभ्यर्थी जो एग्जाम लिखने के लिए श्रुतिलेखक की मदद लेंगे. वह इस नोटिस को जरूर पढ़ लें. नोटिस के अनुसार, दिव्यांग अभ्यर्थियों को श्रुतलेखक की व्यवस्था स्वयं को करनी होगी. साथ ही  राजस्थान बोर्ड ने कहा कि श्रुतलेखक की शैक्षिक योग्यता अभ्यर्थी की योग्यता से कम होनी जरूर हैं, जिसमें लेवल -1 पर न्यूनतम शैक्षिक योग्यता उच्चतर माध्यमिक से कम होनी चाहिए और लेवल-2 पर न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक से कम हो. वहीं, राजस्थान बोर्ड ने नोटिस के द्वारा कहा कि श्रुतलेखक के माध्यम से परीक्षा देने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में अधिक 50 मिनट का समय दिया जाएगा.